Google Pixel 9 Series: गूगल पिक्सल 9 सीरीज लॉन्च से पहले यहां जानें ले कीमत और फीचर्स धड़ाक से..

Google Pixel 9 Series: जल्दी ही गूगल पिक्सल 9 सीरीज लॉन्च होने जा रही है। इसमें क्या-क्या खास है, आइए जानते है

​Google Pixel 9 Series: गूगल के मोबाइल मार्केट में कई फोन मौजूद है। अगर कहें कि गूगल के फोन भी धीरे-धीरे यूजर्स के मन में जगह बना रहे हैं तो ये गलत नहीं होगा। गूगल अपने फोन में नए ग्रेड्स लाकर एक नया एक्सपीरिएंस ग्राहकों को दे रहा हैं। यही कारण है कि आज गूगल के फोन भी प्रचलन में आ गए हैं और लोगों के स्टैंडर्ड को बढ़ा रहे हैं।

इसी कड़ी में made by google 2024 इवेंट में गूगल पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। सीरीज 13 अगस्त को लॉन्च होने वाली है।​ इस सीरिज में गूगल पिक्सल 9, गूगल पिक्सल 9 प्रो, गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड जैसे दिग्गज फो लॉन्च होंगे।​

नया मॉडल​

​इस साल कंपनी Google Pixel 9 Pro XL को भी पेश करने वाली है। पूरी लाइनअप को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यानी पहली बार पिक्सल फोल्ड भारत में लॉन्च होगा।​

AI फीचर्स​ भी है शामिल

​पिछले साल कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली यही पहली कंपनी थी। इस साल गूगल एआई फोन को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकने के पूरे आसार है।​

Google Pixel 9 Series: अपग्रेड​

पिछले Pro मॉडल की तुलना में ​Pixel 9 Pro में कॉम्पैक्ट डिजाइन ज्यादा अधिक होगा और इस फोन को 6.3 इंच का डिस्प्ले भी शामिल किया जा सकता है।​

मिलेगा नया कैमरा सिस्टम

इस ​सीरीज में कंपनी 48MP टेलीफोटो लेंस और 42MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल कर सकती है और Pixel 9 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है। फोन की लुक बेहद ही सुंदर है और फोन में कई शानदार फीचर्स दे रखी है।

Pixel 9 Pro XL में मिलेगा बड़ी डिस्प्ले

​Pixel 9 Pro XL में 6.5 और 6.9 इंच के बीच बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। फोन को बड़ी बैटरी होने की संभावना जताई जा रही है।

इतनी होगी कीमत

मिली जानकारी से ये पता चलता है कि Pixel 9 Pro XL की शुरुआती कीमत $1,100 हो सकती है। अन्य मॉडल की कीमत अब तक सामने नहीं आई है।​

कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। यहां दी गई सारी जानकारी संभावित है। पूरी तरह इन्हें मान्य नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़े-  http://Vivo Y58 5G: वीवो वाई58 की कीमत घटी, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलता है 50MP कैमरा

 तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles