SBI FD Schemes 2024: एसबीआई की इन चार स्पेशल स्कीम से आप भी होंगे मालामाल, सभी शर्तें और नियम जानें यहां

SBI FD Scheme 2024: आज हम एसबीआई की 4 ऐसी शानदार एफडी के बारे में बताएंगे, जो काफी बढ़िया इंटरेस्ट देती है, इनकी अवधि, ब्याज दर सब जानें यहां

SBI FD Scheme 2024: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की एफडी स्कीम चला रखी हैं। इन एफडी स्कीमों में निवेश करके आप भी मोटा फंड जमा कर सकते हैं। इनमे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी पीछे नहीं है। आज हम आपको इस बैंक की 4 ऐसी एफडी के बारे में बताएंगे, जो बेहद ही खास इंटरेस्ट देती है तो आइए जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में…

  1. एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम (SBI Sarvottam FD Scheme)

एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसमें सरकारी योजना की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है। इस स्कीम की सबसे खास बात है कि यह केवल 1 या 2 साल के लिए ही स्कीम है। कम समय में मोटा फंड जमा करने के लिए यह स्कीम काफी बेहतरीन है।

निवेशक को इस स्कीम में 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है और सीनियर सिटिजन को 7.60 फीसदी का ब्याज दिया जाता है।

एफडी (Fixed Deposit) सुदृढ़ निवेश के लिए लोगों की पहली पसंद बन गया है। वहीं दुसरी तरफ कई लोगों को ऐसा लगता है कि एफडी में निवेश करके वे मोटा फंड जमा नहीं कर सकते हैं, जबकि, ऐसा कुछ नहीं है।

हम आज आपको पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) की कुछ एफडी स्कीम के सिलसिले में जिसमें आप निवेश करके मोटा फंड जमा कर सकते हैं।

2. एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश योजना स्पेशल FD स्कीम काफी बेहतरीन स्कीम है। इसमें निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है और इस एफडी की अवधि 400 दिन की है और इसमें निवेशक को 7.10 फीसदी का ब्याज दिया जाता है।

निवेशक इस स्कीम में मासिक तिमाही, या फिर छमाही इंटरेस्ट पेमेंट में से कोई भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। ध्यान रहें कि अगर कोई निवेशक इस स्कीम में मैच्योरिटी से पहले इसकी निकासी करता है तो 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक का ब्याज काट लिया जाता है।

3. एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD scheme)

एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम में निवेशक को 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है और सीनियर सिटिजन को 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 10 साल तक निवेश किया जाता है।

4. एसबीआई‘अमृत वृष्टि’ एफडी स्कीम (SBI ‘Amrit Versti’ FD Scheme)

भारतीय स्टेट बैंक की ‘अमृत वृष्टि’ एफडी स्कीम भी काफी पापुलर है। इस स्कीम की अवधि की बात करें तो ये 444 दिनों की है। बैंक में 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा ता है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन तो 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।

ये भी पढ़े- http://Payment Back of UPI: Online Payment करने में कर दी गलती! तो ये अपनाकर पाएं पैसा वापस तुरंत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles