Royal Enfield Classic 350 facelift: रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक आई है। कंपनी ने हाल ही में इससे पर्दा उठाया है। उम्मीद है कि ये अगले कुछ दिनों में लॉन्च होगी। दरअसल, ये कंपनी की धाकड़ Royal Enfield Classic 350 का ही नया वेरिएंट है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने नए J-प्लेटफॉर्म को पेश किया है। जिससे राइडर को पहले से अधिक स्मूथ अहसास होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस बाइक का 1 सितंबर को लॉन्च करेगी।
Royal Enfield की कीमत
जल्द ही इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बाइक में सभी जगह LED लाइट्स देखने को मिलती है। इसमें एडजस्टेबल लीवर भी जोड़ा गया है। फिलहाल भारत में मौजूदा क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है। अनुमान है कि नई बाइक को कंपनी कंपनी इसे 1.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
Royal Enfield का इंजन और पावर
नई Royal Enfield Classic 350 इंजन की बात करें तो अपडेटेड क्लासिक 350 के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। ये बाइक वायर स्पोक व्हील में मिलेगी। बाइक में लंबी दूरी के सफर के लिए एयर ऑयल कूल्ड, 349 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
Royal Enfield में अलॉय व्हील का ऑप्शन भी
Royal Enfield Classic 350 में 20.2 bhp की पावर मिलती है और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलैस टायर का इस्तेमाल किया गया है। ये हाई एंड बाइक है, जिसे सिटी और पहाड़ों दोनों के लिए बनाया गया है। ये बेहद आरामदायक बाइक है, इसमें हैवी सस्पेंशन पावर मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार