ITR Refund Scam: सावधान! आईटीआर रिफंड के नाम पर फर्जी कॉल या फर्जी मैसेज से रहे अलर्ट, Income Tax Dept ने दी Warning

ITR Refund Scam: आईटी डिपार्टमेंट अपनी एडवाइजरी जारी करके कहा है कि अगर फर्जी कॉल या मैसेज में टैक्स रिफंड अवेल की बात हो तो पहले आधिकारिक तौर पर वेरिफाई जरूर करें

ITR Refund Scam: इनकम टैक्स विभाग (आईटी) ने अपने सभी टैक्सपेयर्स को ITR रिफंड स्कैम से अलर्ट रहने की बात कही है। इनकम टैक्स विभाग के अनुसार अगर कोई टैक्सपेयर्स, जिसे फर्जी मैसेज या आईटी के नाम पर फर्जी कॉल मिली हो या मिले तो उस मैसेज को आईटी डिपार्टमेंट से आधिकारिक तौर पर वेरिफाई जरूर करनी चाहिए।

सभी टैक्सपैयर्स को सावधान करते हुए संबंधित विभाग ने ऐसी फर्जी कॉल, मैसेज्स या फिर पॉप-अप नोटिफिकेशन ऑनलाइन स्कैम्स से बचने को कहा है और समय रहते है इन पर अलर्ट होने की बात कही है। आईटी विभाग के मुताबिक ऐसे फर्जी कॉल या मैसेज्स अगर आपको आते हैं तो उनसे आपको बचना है। आईटी डिपार्टमेंट ने ऐसा अपने टैक्सपेयर्स के लिए एडवाइजरी जारी करके कहा है

https://x.com/IncomeTaxMum/status/1824090122108678148

डिपार्टमेंट ने किया अलर्ट

आईटी विभाग ने एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट की है और उसमे ऑफिशियल जानकारी देकर कहा है कि किसी भी फर्जी ईमेल का जवाब न दें या उन वेबसाइटों पर आप विजिट ना करें जो बैंक अकाउंट डिटेल, क्रेडिट कार्ड नंबर, या फिर किसी दूसरे संवेदनशील जानकारी के लिए रिक्वेस्ट करते हैं। टैक्सपेयर्स इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा दी गई ईमेल अड्रेस से संपर्क करके वेरिफाई जरूर करें।

कुछ इस तरह से होगा फर्जी मैसेज

आईटी विभाग ने एक्स पर एडवाइजरी जारी की और बताया कि फर्जी मैसेज कुछ ऐसे हो सकते हैं जैसे आपको 15000/- रुपए का इनकम टैक्स रिफंड अप्रूव हुआ है,और पैसा आपके अकाउंट में जल्द ही डिपोजिट कर दिया जाएगा। कृपया अपना अकाउंट नंबर 5XXXXX8222 को वेरिफाई करें। यदि ये गलत है तो तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी को अपडेट करें।

ईमेल और मैसेज को यहां भेज कर करे वेरिफाई

आईटी डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को सावधान करते हुए इन धोखाधड़ी वाले मैसेज्स और ईमेल डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर भेजने की बात कही है। यदि किसी भी टैक्सपेयर को ऐसा कोई फर्जी या ईमेलमिलता है तो आप इसको जान सकते है कि ये फ्राड मैसेज तो नहीं है इसके लिए आपको webmanager@incometax.gov.in पर इसको भेजना है और साथ ही इसकी एक कॉपी incident@cert-in.org.in पर भी भेज सकते हैं। टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक फ़िशिंग मेल कोई मिलता है, तो उसे incident@cert-in.org.in पर भेज सकते हैं।

ये भी पढ़े-http://UPI Payment Through Biometrics/Face ID: जल्द ही फेस ID या फोन बायोमेट्रिक्स से UPI पेमेंट करना होगा सेफ और आसान, ऐसे करेगा काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles