LIC Aadhar Stambh Yojna: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कपंनी के पास हर किसी के लिए (खास से आम) कोई न कोई स्कीम है। बुढ़ापे की टेंशन हो या लड़की की शादी के लिए पैसा रखना हो या बेटे की नौकरी में पैसा देना हो, या फिर अपने पैसे को सिक्योर कर अच्छा रिर्टन कमाना हो। तो चलिए आज जिस एलआईसी के प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उसको लेकर आपका purpose हल हो जाएगा। आज आपको एक ऐसे स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप 500 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं
LIC की खास पॉलिसी
इस प़ॉलिसी का नाम है आधार स्तंभ है और यह पॉलिसी कम आमदनी वाले लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इस आधार स्तंभ पॉलिसी में ऑटो कवर की सुविधा मिलती है और अगर किसी कारणवश प्रीमियम नहीं भर पाते हैं, तब भी प्रीमियम अपने आप जमा होने का विकल्प होता है। मतलब प्रीमियम अपने आप जमा होने की सुविधा भी मिलती है।
मिलेगा 6 महीने का ऑटो कवर
इसके लिए शर्त है कि पॉलिसी कम से कम 3 साल के लिए चलनी चाहिए और 3 साल से अधिक और 5 साल से कम अवधि के लिए 6 महीने का ऑटो कवर भी इस पर दिया जाएगा।
इतने साल तक देना होगा प्रीमियम
LIC का आधार स्ंतभ रेगुलर प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी का बेहद खास प्लान है। इसका सीधे-सीधे मतलब है कि जितने वर्ष के लिए पॉलिसी लेंगे, उतने साल तक प्रीमियम चुकाना होगा।
75 हजार का होगा सम एस्योर्ड
यह पॉलिसी उन लोगों के लिए जिनकी आमदनी कम है और इसलिए इसका सम एस्योर्ड 75 हजार रुपये है। बता दें कि आप इस पॉलिसी को 3 लाख रुपये तक के लिए ले सकते हैं।
हर महीने 500 रुपए
किसी भी निवेशक ने अगर 20 साल के लिए पॉलिसी खरीदी है और हर महीने 500 रुपये का प्रीमियम चुकाते हैं।
20 साल पूरे होने के बाद
जब इस पॉलिसी के 20 साल पूरे हो जाएंगे, तब ये पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी। मैच्योर होने पर सबसे पहले सम एस्योर्ड की राशि 1.5 लाख रुपये मिलेगी और उसके बाद लॉयल्टी एडिशन 48,750 रुपये भी दिये जाएंगे। कुल मिलाकर 20 साल पर 1,98,750 रुपये मिलेंगे। महीने की 500 रुपये की बचत 2 लाख रुपये में बदल जाती है।

