Mobile Network Tips: मोबाइल से हमारे सभी जरूरी काम जुड़े होते है। चाहे कॉल हो या मैसेज , हर किसी से ये जरूरी काम जुड़े होते है। मोबाइल नेटवर्क ना आने से मूड तो खराब होता है। काम भी सभी जरूरी रूक जाते है। मोबाइल में सभी काम बेहद जुड़े होते है। इसलिए मोबाइल नें अच्छ नेटवर्क लाने के लिए कुछ खास टिप्स को अपनाना जरूरी होता है। चलिए जानते हैं
Mobile Network Tips: अपनाएँ ये खास टिप्स
कमजोर सिग्नल वाली जगह से बाहर निकलें और खिड़की के पास या ऊंची जगह पर जाने से सिग्नल में सुधार हो सकता है। इसलिए जहां भी आप फोन लेकर है वहां के स्थान को जरूर बदलें
Mobile Network Tips: फ्लाइट मोड को चालू/बंद करें
कुछ समय के लिए फ्लाइट मोड ऑन करें और फिर ऑफ करें और इससे आपका फोन नए सिरे से नेटवर्क सर्च करेगा, जिससे सिग्नल में सुधार हो सकता है।
Mobile Network Tips: नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें
फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करने से पुराने कैश्ड नेटवर्क हट जाते हैं और फोन को बेहतर नेटवर्क खोजने में मदद मिलती है।
Mobile Network Tips: सिम कार्ड को साफ करें
सिम कार्ड को बाहर निकालें, उसे साफ करें और फिर से सही ढंग से डालें और गंदगी या ढीले सिम के कारण सिग्नल कमजोर हो सकता है।
Mobile Network Tips: बैंड सेटिंग्स बदलें
कई बार आपके फोन का नेटवर्क बैंड ठीक नहीं होता है इसलिए सेटिंग्स में जाकर मैन्युअली 3G, 4G, या 5G नेटवर्क बैंड को सिलेक्ट करें जो आपके एरिया में सबसे बेहतर हो, उसको ही लें।
Mobile Network Tips: सॉफ्टवेयर अपडेट करें
सुनिश्चित करें कि आपका फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर चल रहा है और अपडेट्स में अक्सर नेटवर्क संबंधी सुधार शामिल होते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपको समय पर सोफ्टवेयर अपडेट जरूर करें।
अन्य नेटवर्क में स्विच करें
अगर आपका वर्तमान नेटवर्क बहुत कमजोर है, तो आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के अतिरिक्त नेटवर्क पर स्विच कर सकते हैं। इन सभी टिप्स को अपनाकर आपके फोन का नेटवर्क तुरंत आ जाएगा और आपको कोई भी काम करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

