Aston Martin Vantage: बाजार में स्पोर्ट्स कार की हमेशा डिमांड रही है, इन लग्जरी कारों की ज्यादा कीमत होने के बावजूद लोग इन्हें जमकर खरीदते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में नई रेसर कार Aston Martin Vantage लॉन्च की गई है। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार में कंपनी 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो का धाकड़ पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। यह दमदार इंजन सड़क पर 658 bhp की पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Aston Martin Vantage के सेफ्टी फीचर्स
Aston Martin Vantage में कंपनी धांसू सेफ्टी फीचर्स दे रही है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है, जो ड्राइवर की नींद आने पर और सड़क हादसे का खतरा होने की सूरत में अलर्ट जारी करती है। इस जबरदस्त कार में राइडर की सेफ्टी के लिए अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल,लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Aston Martin Vantage की टॉप स्पीड
Aston Martin Vantage में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह हाई स्पीड कार है जो महज 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। कार में 325 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड बड़ी आसानी से निकल जाती है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और 360-डिग्री सराउंड कैमरा और रिवर्स कैमरा का फीचर मिलता है।
Aston Martin Vantage ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Aston Martin Vantage में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह लो एंड और हाई क्लास लग्जरी कार है, जो इंडिया में 3.99 करोड़ की कीमत में ऑफर की जा रही है। कार में बोल्ड और डायनामिक फ्रंट ग्रिल मिलती है। कारर में 21-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये कार 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन
ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश