Gmail Account Hack: Gmail अकाउंट लगभग हर किसी के पास होता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लेकर बैंक अकाउंट तक में अब Gmail की जरूरत होती है। एंड्रॉयड फोन और Gmail दोनो एक दूसरे के पक्के साथी है। स्मार्टफोन मे खासकर एंड्रॉयड में भी स्टार्ट करते ही Gmail की जरूरत होती है।
इसमें आपका डेटा, कॉन्टैक्ट और ऐप तक की जानकारी होती है। अगर आपको लगता है कि किसी और के हाथ तो नहीं लग गया आपका Gmail अकाउंट लग गया है तो जरूर ही आपको इसका पता कर लेना चाहिए..
आइए जानते है अकाउंट में कहीं आपका कोई इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, चलिए जानते हैं..
Gmail Account Hack: ऐसे रखें ध्यान
ऐसे में यदि आपका Gmail कोई हैक कर लेता है या उसके पास आपका ID पासवर्ड चला जाता है तो वह आपके फोन की छोटी से छोटी जानकारी तक प्राप्त कर सकता है।
कब कहां थे आप, सब हो जाएगा पब्लिक
Gmail से आपकी लोकेशन तक की जानकारी मिल सकती है और आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
कौन चला रहा है आपका जीमेल अकाउंट
आप आसानी से ये चेक कर सकते हैं कि कोई और तो आपका जीमेल नहीं चला रहा है। इसके लिए फोन या लैपटॉप में अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करना है।
Recent Activity
आपको यहां से रीसेंट एक्टिविटी पर जाना है। इसके बाद यूजर्स डीटेल्स- लास्ट अकाउंट एक्टिविटी पर जाए। यहां आपको सभी डिटेल्स मिल जाएगी और यह भी पता चल जाएगा कि जीमेल अकाउंट कौन-से डिवाइस में लॉगिन है।
ऐसे रहें सुरक्षित
यदि आपको यहां ऐसा कोई डिवाइस दिखता है जिसे आप जानते नहीं हैं तो आप इसे यहां से हटा भी सकते हैं। साथ ही अपने अकाउंट का पासवर्ड और सभी डिवाइस से लॉगआउट भी कर सकते हैं।
क्या है तरीका
Manage your Google Account और फिर Security वाले सेक्शन में जाना है। यहां से Your devices में जाकर सभी जरूरी उपाए अपना सकते हैं।
इन सभी टिप्स के माध्यम से आप ये जान सकते हैं कि गूगल का कोई आपके गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा और साथ ही इसका कोई मिसयूज तो नहीं कर रहा।
Thanks For Reading!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

