Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों के सब दीवाने हैं, कंपनी अपने दमदार इंजन पावनट्रेन में धांसू लुक देती है। अब Royal Enfield को टक्कर देने नई बाइक आ रही है। ये बाइक 3 सितंबर को लॉन्च होगी, बाइक में सॉलिड 334cc का इंजन दिया गया है। ये लॉन्ग रूट बाइक है जिसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। बाइक लवर्स इसका Royal Enfield Classic 350 से मुकाबला कर रहे हैं।
Royal Enfield Classic 350 से होगी कीमत
Royal Enfield Classic 350 में 349cc का हाई पावर इंजन मिलता है। ये बाइक 2.50 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर आती है। जबकि उम्मीद है कि Jawa 42 अपने इस नए वेरिएंट को इससे कम कीमत पर लॉन्च करेगा। जावा की बाइक में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगा।
Jawa 42 में हाई स्पीड और डिस्क ब्रेक
Jawa 42 में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो इसे तेज स्पीड निकालने में सपोर्ट करता है।ये हाई स्पीड बाइक है, जो सड़क पर 140 km/h की टॉप स्पीड देगी। बाइक में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दी गई हैं। ये बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी।
Royal Enfield में कंपनी 32 kmpl की माइलेज
आरामदायक सफर के लिए बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन और रियर में ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं,Royal Enfield में कंपनी 32 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है। रॉयल एनफील्ड में सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक आता है। इस बाइक का कुल वजन 195 kg है।
ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन
ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश