नहीं बिक रही गाड़ियां, तो क्या इस दीवाली सस्ती मिलेंगी कार? गोदाम में खड़ी 7 लाख कारें

एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर के डीलरशिप पर 7 लाख कारें खड़ी हैं जिनकी कुल कीमत करीब 73 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Car price reduce: हो सकता है इस दीवाली आपको कार कंपनियां नई कार खरीदने पर कोई बेहतर डील दे। फेस्टिवल सीजन में गाड़ियां सस्ती मिलने का अनुमान है। दरअसल, हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार देश में डीलरों के पास कारों की इन्वेंटरी 7 लाख के आस पास हो गई है। ये वो कार हैं जो बिकी नहीं है।

इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे बड़े कार मार्केट

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में जारी किए क बयान में कहा है कि यह वो कारें हैं जो नहीं बिकी हैं और डीलरशिप पर खड़ी हैं। फाडा ने अपने बयान में स्पष्ट कहा है कि इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे बड़े कार मार्केट है। ऐसे में उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में कारों पर बंपर डिस्काउंट मिले।

कंपनियों ने किया प्रोडक्शन स्लो

जानकारी के अनुसार यह पूरा स्टॉक लगभग दो महीने से भी ज्यादा का है। बता दें मार्केट में 30 दिनों की इन्वेंटरी को नॉर्मल माना जाता है। लेकिन फिलहाल में कंपनियों के पास 70 दिनों तक स्टॉक एकत्रित है। ऐसे में डीलरों के ऊपर इन कारों को मेंटेन करने का खर्च बढ़ रहा है। बता दें डीलरों के पास स्टॉक लेवल बढ़ता देख कुछ कार कंपनियों ने तो अपना प्रोडक्शन ही स्लो कर दिया है। अगर यही हाल रहा तो कार फैक्ट्रियों से कई लोगों की नौकरी जा सकती है।

डीलरों को स्टॉक यार्ड का खर्च निकालना मुश्किल

एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर के डीलरशिप पर 7 लाख कारें खड़ी हैं जिनकी कुल कीमत करीब 73 करोड़ रुपये आंकी गई है। फाडा का कहना है कि अगर यह स्थिति ज्यादा समय तक बरकरार रही है तो डीलरों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। डीलरों को अपने स्टॉक यार्ड में खड़ी कारों के रखरखाव में हर महीने लाखों रुपये का खर्च उठाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles