New Phone Launching In September: रियलमी, मोटोरोला समेत ये फोन अगले सप्ताह होंगे लॉन्च, जानें इनकी कीमत और फीचर्स

New Phone Launching In September: नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अगले सप्ताह मोटोरोला और वीवो के नये फोन बाजार में एंट्री करने जा रहे हैं

New Phone Launching In September: बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनियां आए दिन एक स बढ़कर एक फोन बाजार में पेश करती रहती है और इसके पीछे का उद्देश्य होता है कि कंपनी की पॉपलेरिटी के साथ इनका ग्राहकों का ग्राफ भी बढ़ता रहे। पर आपको बता दें कि सबसे जरूरी ये भी होता है कि अपने फोन को दूसरे से बेहतर बनाकर पेश किया जाएं। अगले ही सप्ताह AI फीचर्स और धांसू कैमरा वाले 3 तगड़े स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने जा रहे हैं, नया फोन खरीदना हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए, अगले हफ्ते आपको शानदार ऑप्शन मिलने वाले है, आइए जानते हैं

New Phone Launching In September: नए स्मार्टफोन्स

1. Motorola Razr 50 Launch Date

मोटोरोला के रेजर 50 नए मॉडल की बात करें तो यह एक नया फोन है और फ्लिप फोन है और ये अगले हफ्ते 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दे रखी है। (Motorola Razr 50: फीचर्स (कंफर्म)) फोन में Moto AI, 3.6 इंच एक्सर्टनल डिस्प्ले, 1700 निट्स पीक ब्राइटनेस, जेमिनी सपोर्ट, 50MP प्राइमरी और 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

2. Realme Narzo 70 Turbo: लॉन्च डेट

रियलमी नार्जो 70 टर्बो की बात करें तो यह फोन 9 सितंबर दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा और इस रियलमी फोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि ये फोन बेहद ही शानदार और बढ़िया है और इस फोन में आपको कई सुविधाएं मिल जाएगी।

Realme Narzo 70 Turbo की फीचर्स की बात करें तो इस फोन में स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी प्रोसेसर जैसे खास फीचर्स मिलेंगे

3. Realme P2 Pro 5G Launch Date

अगले हफ्ते रियलमी का पी2 प्रो फोन बाजार में अपकमिंग स्मार्टफोन 13 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और इस फोन की फीचर्स की बात करें तो (Realme P2 Pro 5G: फीचर्स ) इस फोन में 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5200mAh बैटरी, रिवर्स चार्जिंग और एआई फीचर्स सपोर्ट मिलेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इन फोन की विस्तृत जानकारी आपको वहां मिल जाएगी। यहां दी गई लॉन्च डेट कंपनी की तरफ से ऑफिशियली एनाउंस्ड है।

ये भी पढ़े- http://iPhone Special Features: अपनी इन खास फीचर्स की वजह से आईफोन नम्बर-1, मिलता ये एक्सपीरियंस

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles