Paralympic Medals Cash Awards 2024: पैरालंपिक के पदकवीरों पर पैसों की बौछार, गोल्ड मेडलिस्टों को मिलेंगे बंपर पुरस्कार

Paralympic Medals Cash Awards 2024: पेरिस में हुए पैरालंपिक खेलों का समापन 8 अगस्त को हुआ . इस बार भारत ने इतिहास रचते हुए 7 गोल्ड सहित कुल 29 मेडल जीते। अब इन पदक विजेताओं को स्पोर्ट्स मंत्रालय से पुरस्कार स्वरूप बंपर धनराशि मिलने जा रही है। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट्स को विशेष इनाम के रूप में बड़ी धनराशी प्रदान की जाएगी।

Paralympic Medals Cash Awards 2024: पेरिस में आयोजित Paralympic खेलों का समापन 8 अगस्त को हुआ है जिसमें भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड समेत कुल 29 मेडल जीते। इस बड़ी उपलब्धि पर स्पोर्ट्स मंत्रालय ने विशेष इनाम की घोषणा की है। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पैरालंपिक मेडलिस्टों के लिए इनाम के रूप मे बंपर धनराशि देने का ऐलान किया। एक सम्मान समारोह के दौरान खेल मंत्री ने यह घोषणा की, जिसमें बताया गया कि गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट को 75 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

जबकि सिल्वर जीते हुए खिलाड़ियों को 50 लाख और ब्रॉन्ज विनर को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे. मिक्स्ड टीम इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी को इनाम के रूप मे 22.5 लाख रुपये की एक्स्ट्रा धनराशि दी जाएगी

2028 में और ज्यादा मेडल जीतेंगे-खेल मंत्री

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत 2028 Paralympic में और ज्यादा मेडल जीतेगा. उन्होंने कहा, ‘Paralympic  और पैरा गेम्स में भारत लगातार बढ़ रहा है. 2016 में चार मेडल जीते, फिर टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 19 पदक अपने नाम किए. अब पेरिस पैरालंपिक में 29 मेडल जीतकर 18वें नंबर पर रहे. हम अपने एथलीट्स को और ज्यादा सुविधाएं देंगे, जिससे लॉस एजिंल्स 2028 पैरालंपिक गेम्स में और ज्यादा मेडल जीत सकें.’

170 देशों में भारत 18वें नंबर पर

भारत ने 2024 के खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. peris पैरा खेलों मे भारत ने साउथ कोरिया, तुर्की, स्विट्जरलैंड, अर्जेंटीना, बेल्जियम, जैसे शीर्ष देशों को पछाड़कर दुनिया के टॉप 20 देशों में स्‍थान हासिल किया. वही भारत मेडल टैली में 170 देशों में 18वें नंबर पर रहा. पैरालिंपिक के इतिहास में भारत का अब तक का यह बेस्ट प्रदर्शन रहा ।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

ये भी पढ़ें-Zepto Success Story: 10 मिनट की डिलीवरी से अरबों का कारोबार ,जाने दो दोस्तों की सफलता की कहानी

अवनि लेखरा (शूटिंग) गोल्ड मेडल, नवदीप सिंह (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स) गोल्ड मेडल, धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल , नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, सुमित अंतिल (एथलेटिक्स) गोल्ड मेडल, मोना अग्रवाल (शूटिंग) ब्रॉन्ज मेडल, प्रीति पाल (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज मेडल,मनीष नरवाल (शूटिंग) सिल्वर मेडल, रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, प्रीति पाल (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज मेडल, निषाद कुमार (एथलेटिक्स) सिल्वर मेडल, योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स) सिल्वर मेडल, मनीषा रामदास (बैडमिंटन) ब्रॉन्ज मेडल, थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन) सिल्वर मेडल, सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन) सिल्वर मेडल,सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज मेडल, शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)ब्रॉन्ज मेडल , नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन) ब्रॉन्ज मेडल, दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, शरद कुमार (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, अजीत सिंह (एथलेटिक्स) स‍िल्वर मेडल, सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज मेडल, सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, , प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, होकाटो होटोजे सेमा (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज मेडल ।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles