EXIM Bank Vacancy 2024: एग्जिम बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती, 18 सितंबर से करें आवेदन

EXIM Bank Vacancy 2024 : एक्जिम बैंक में बैंक ऑपरेशंस के 50 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर 2024 से एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए eximbankindia.in पर विजिट करें ।

Exim Bank Management Trainee Vacancy 2024: एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (exim bank) में मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार eximbankindia.in पर जाकर 18 सितंबर 2024 से 7 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं । कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 22 पद हैं। 7 पद SC, 3 ST, 13 पद OBC (नॉन क्रीमी लेयर), 5 EWS व 2 दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित हैं। परीक्षा अक्टूबर 2024 में प्रस्तावित है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

CA या फाइनेंस मे स्पेशलाइजेशन के साथ MBA/PGDBA/ PGDBM / MMS

ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों में मिनिमम 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

ये भी पढ़ें-DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो में सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन शुरू,जानें आवेदन की प्रक्रिया

 आयु सीमा और छूट

आयु कम से कम 21 और अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए । SC,ST वर्ग के कैंडीडेट को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगा।

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए – 600 रुपये।
महिलाएं, एससी, दिव्यांग व EWS के लिए – 100 रुपये

चयन प्रक्रिया 

कैंडीडेट की लिखित परीक्षा होगी। पेपर का समय ढाई घंटे का होगा ,एग्जाम सब्जेक्टिव टाइप का होगा। जिसमें 100 मार्क्स के प्रश्न पूंछे आएंगे। परीक्षा मे सफल हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट www.eximbankindia.in पर जाएं ।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles