Ancestors Dream in Pitru Paksha Meaning: पितृ पक्ष में दिखे ऐसे सपने तो समझिए संवरने वाली है किस्मत

Ancestors Dream in Pitru Paksha Meaning: आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में पितरों से जुड़े कौन-कौन से पांच सपने शुभ और लाभकारी संकेत देते हैं.

Ancestors Dream in Pitru Paksha Meaning: पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू हो गया है जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पितरों के निमित्त श्राद्ध कर्म (तर्पण और पिंडदान) किए जाएंगे. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, पितृ पक्ष में पितरों से जुड़े कुछ सपने बेहद शुभ संकेत देने वाले होते हैं. इस दौरान अगर कोई सपने में अपने पूर्वजों को देखता है तो यह भविष्य में घटने वाली खास संकेतों की ओर इशारा करता है. ऐसे में आज हम आपको स्वप्न शास्त्र के अनुसार, पांच ऐसा सपनों के बारे में बता रहे हैं जो किस्मत बदलने के संकेत देते हैं. आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में पितरों से जुड़े कौन-कौन से पांच सपने शुभ और लाभकारी संकेत देते हैं.

सपने में पितरों को फूल लिये दिखाई देना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, पितृ पक्ष के दौरान अगर आपको सपने में पितर अपने हाथ में फूल लिए दिखाई दे तो यह शुभ संकेत है. वैसे तो पितृ पक्ष के दौरान सपने में पूर्वजों को हाथ में किसी रंग के फूल लिये दिखाई देना शुभ है लेकिन अगर इस दौरान आपके पूर्वज अपने हाथों में सफेद फूल लिये दिखाई दें तो भविष्य में बड़े धन लाभ की ओर इशारा करता है.

सपने में पूर्वजों को हंसते हुए दिखना

पितृ पक्ष की अवधि में अगर पूर्वज स्वप्न में हंसते हुए नजर आएं तो यह काफी शुभ संकेत है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह स्वप्न इस बात का संकेत देता है कि आपके पूर्वज आपके कर्मों से प्रसन्न हैं. यह स्वप्न इस बात का संकेत देता है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. इसके अलावा यह इस बात की भी पूर्व संकेत देता है कि नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की होने वाली है.

दरवाजे पर पूर्वजों का पधारना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर स्वप्न में आपके पूर्वज घर के दरवाजे पर पहुंचे हुए दिखाई देते हैं तो यह इस बात का पूर्व संकेत है कि जल्द ही आपके घर में खुशियां अपार खुशियों का आगमन होने वाला है. पितरों से जुड़ा यह स्वप्न इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका कोई ऐसा काम सफल होने वाला है जिसको लेकर आप परेशान चल रहे थे.

पूर्वजों का मिठाई खिलाते हुए दिखाई देना

पितृपक्ष के दौरान अगर स्वप्न में आपके पूर्वज आपको मिठाई खिलाते दिख रहे हैं तो यह इस बात की ओर इशारा रहता है कि जल्द ही आपकी किस्मत पलटने वाली है. इसके अलावा यह स्वप्न इस बात का भी पूर्व संकेत देता है कि आप किसी बड़े आर्थिक संकट से उबरने वाले हैं. यह स्वप्न कारोबार में उन्नति के प्रबल संकेत की ओर भी इशारा करता है.

सपने में मृत दादा या पिता का आना

पितृ पक्ष के दौरान अगर सपने में आपको मृत दादा या पिता नजर आते हैं तो इसका अलग-अलग अर्थ हो सकता है. अगर सपने में मृत दादा या दादी हंसते हुए नजर आएं तो यह इस बात का संकेत है कि आपको किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिलने वाली है. इतना ही नहीं, यह स्वप्न इस बात का भी पूर्व संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको पूर्वजों का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है. पितरों की कृपा से आपकी किस्मत अचानक बदल सकती है.

(डिस्क्लेमरयहां दी गई जानकारी Aaj Ka Rashifal 22 September 2024 ज्योतिष पर आधारित है। यहां केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Vidhan News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।)

यह भी देखें-

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles