Author: JYOTI MISHRA Published Date: 08/10/2024
Photo Credit: Google
जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की रॉयल साड़ी कलेक्शन में टिशू साड़ियों के ड्रीमी लुक्स साल 2024 में छाने वाले हैं।
Photo Credit: Google
हैवी ज्वेलरी विद साड़ीमनीष मल्होत्रा की रशियन एमरल्ड बेस्ड ज्वेलरी कलेक्शन संग इन टिशू साड़िसों को टीम अप किया गया है।
Photo Credit: Google
अपने फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की इस ग्लॉसी पिंक साड़ी में जाह्नवी कपूर के लुक्स का जवाब नहीं।
Photo Credit: Google
मनीष मल्होत्रा की इस गोल्डन शाइन साड़ी में एक्ट्रेस सोनम कपूर का गॉर्जिस लुक।
Photo Credit: Google
इन दिनों कॉपर शाइन टिशू साड़ियां खूब ट्रेंड में है। ऐक्ट्रस शोभिता धुलिपाला पर ये साड़ी खूब फब रही है।
Photo Credit: Google
जरी बॉर्डर टिशू साड़ीएक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लाइट येलो रंग की बॉर्डर टिशू साड़ी में सोबर लुक बहुत अट्रैक्टिव नजर आ रहा है।
Photo Credit: Google
पीच फज टिशू साड़ीकलर ऑफ द ईयर 2024 पीच फज रंग की टिशू साड़ी में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक और खास लुक।
Photo Credit: Google
रॉयल लुक पर्ल एंबेलिश्ड आइवरी रंग की साड़ी में मॉडल का रॉयल लुक। इस साड़ी के साथ मनीष मल्होत्रा की रॉयल ज्वेलरी सेट का लुक बहुत खास है।
Photo Credit: Google