Photography Tips on Occasion: दिवाली-छठ पर्व पर खींचनी हैं यादगार फोटो, तो ये 5 टिप्स आएंगी आपके बेहद काम

Photography Tips on Occasion: त्योहारों के इस सीजन में कैमरे में अपनी यादें कौन नहीं सझोना चाहता है, पर यादगार फोटो कैसे क्लिक करें और किन बातों का ध्यान रखें चलिए जानते हैं

Photography Tips on Occasion: त्योहारों पर हर कोई अलग दिखना चाहता है। शानदार अंदाज में त्योहारों की इन यादों को हमेशा के लिए समेटना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना होगा। दीवाली हो या फिर छठ पूजा इन त्योहारों पर फैमिली और फ्रैंड्स के साथ यादगार पलों को फोन में कैद करके आप अपनी इन यादों को हमेंशा के लिए अपने पास रख सकते हैं, और इसके लिए आपको कुछ खास अंदाज में फोटोग्राफी तो करनी है पर उसके लिए कुछ खास टिप्स को भी फॉलो करना है, वो क्या हो सकती है टिप्स है, आइए जानते है..

फोटोग्राफी टिप्स का रखें ध्यान

1. कैमरा साफ करें

फोटो खींचने से पहले सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के कैमरे के लेंस का खास ध्यान रखना है उसको पूरी तरह साफ करना है, जिससे कि फोटो धुंधली ना हो और उसमें क्लीयरिटी बनी रही। फोटो क्लियर और ब्राइट के लिए आप अपने कैमरे के लैंस को साफ रखें आप चाहें तो इसके लिए लैंस क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. अच्छी रोशनी

फोटो आपकी ब्राइट आए इसके लिए लाइटिंग का खास ध्यान रखा जाता है। आप जिस भी लोकेशन में फोटो को कैमरे में कैद कर रहे हैं वहां रोशनी अच्छी होनी चाहिए इसके लिए आप चारो तरफ लाइटिंग का बढ़िया इंतजाम रखें और पूरी व्यवस्था होने के बाद ही फोटो क्लिक करें।

3. क्रिएटिविटी कुछ खास हो

फोटो को स्टाइलिश बनाने के लिए आपका पोस्चर यानी कि हाव भाव लुक-लोकेशन सब में अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं, फोटो खींचने की जगह का बैकग्राउंड आदि का खास ख्याल रखें, घर का सामान को अच्छे से सेटअप करें और इसे पूरी तरह से समर्पित बनाएं।

4. फोकस सेट करें

फोन की स्क्रीन पर टैप करके फोकस को गोल पर सेट करके रखें, इससे सबसे बड़ा फायदा होता है कि फोटो में चीजें साफ दिखती है और फोटो भी बेहतरीन आती है।

5. अलग-अलग मोड ट्राई करें

फोन के अलग मोड्स जैसे पोर्टरेट और नाइट मोड ट्राई करें और हर मोड से फोटो का लुक अलग आता है, तो इसे एक्सप्लोर पूरी तरह करें और इसका पूरा फायदा उठाएं जिससे कि फोटो में क्लियरिटी के साथ साथ साइड मोड भी अच्छे से सामने आएं।

ये भी पढ़े- http://Instagram Viral Post: चाहते हैं इंस्टाग्राम फोटो-वीडियो वायरल! तुरंत कर लें ये सेटिंग्स ऑन, मिलियन-बिलियन में आएंगे व्यूह्ज

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles