Bhai Dooj 2024 : भाई दूज के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना रिश्ते में आएगी खटास, रुक जाएगी भाई की तरक्की

Bhai Dooj 2024 : कल 3 नवंबर को पूरे देश में धूमधाम से भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा। भाई दूज का त्यौहार हिंदू धर्म का मुख्य त्यौहार है और यह त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते में मधुरता घोलता है। इस दिन आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए वरना भाई की आर्थिक तरक्की रुक जाती है।

Bhai Dooj 2024 : भाई दूज सनातन धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन बहन है यमराज का पूजा करती है ताकि भाई के जीवन में सफलता मिले और भाई की उम्र लंबी हो। इस अवसर पर भाई भी बहनों को उपहार देते हैं। भाई दूज का त्योहार 3 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इस त्यौहार के दिन आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना भाई के जीवन में समस्याएं आने लगेंगी। तो आईए जानते हैं भाई दूज के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए…

भाई दूज के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां  (Bhai Dooj 2024 )

  • तामसिक चीजों का सेवन भूलकर भी न करें।
  • इसके अलावा भाई के द्वारा दिया गया उपहार का निरादर नहीं करना चाहिए।
  • भाई दूज के दिन बहन को तिलक करने से पहले अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए। भाई का तिलक न करने तक बहन को व्रत करना चाहिए। ऐसा करने से भाई और बहन के रिश्ते में मजबूत होते हैं।
  • इसके अलावा तिलक के दौरान दिशा का भी ध्यान करना चाहिए। भाई दूज के दिन भाई का मुख उत्तर या उत्तर पश्चिम की दिशा में होना चाहिए। वहीं, बहनें पूर्व या उत्तर पूर्व की दिशा में मुखकर बैठें।

 भाई दूज का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 02 नवंबर, 2024 को रात 08 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 03 नवंबर, 2024 को होगा। पंचांग के आधार पर इस साल भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर 2024, दिन रविवार (Bhai Dooj Date 2024) को मनाया जाएगा।

भाई दूज अपराह्न समय – दोपहर 01 बजकर 10 से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 51 मिनट से 05 बजकर 43 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 34 मिनट से 06 बजे तक

Also Read:Bhai Dooj Gift: भैया दूज के दिन अपनी बहनों को गिफ्ट में दे सकते हैं ये आइटम्स, बहनों के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles