Mehndi Design : आज छठ पूजा का खरना है और आप अपने हाथों में मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन लगा सकती हैं। मेहंदी के लिए खूबसूरत डिजाइन लगाने से आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी और यह डिजाइन लगाना बेहद आसान है। 5 मिनट में आप मेहंदी के यह डिजाइन लगा सकती हैं इसमें मोर और तितली के कुछ सुंदर डिजाइन शामिल है।
मेहंदी के डिजाइन से नहीं हटेगी नजर ( Mehndi Design )
मेहंदी लगाने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है बल्कि आपका भी अपने हाथों पर मेहंदी की डिजाइन सजा सकती हैं। आप अगर छठ पूजा पर मेहंदी के यह खूबसूरत डिजाइन लगाना चाहते हैं तो आप फटाफट लगा सकते हैं क्योंकि यह डिजाइन यूनिक होता है और आसान भी।
मोर वाली डिजाइन
मोर वाली मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन आप लगा सकती हैं और यह मेहंदी का डिजाइन कलाई तक आएगा और हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।
3D पैटर्न
अरबी जैसा दिखने वाला या डिजाइन इंडो अरेबिक का बेस्ट उदाहरण है और यह 3D लुक देता है जो की बेहद खूबसूरत लगता है। आप 3D लुक वाला मेहंदी डिजाइन लगाकर अपने हाथों की खूबसूरती खूब अच्छे से बढ़ा सकते हैं।
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
आप बैक हैंड पर खूबसूरत बेल डिजाइन बना सकती हैं और यह फूलों से सजी हाथ बेहद खूबसूरत लगेंगे और मैं हाथों की खूबसूरती 10 गुना बढ़ जाएगी।
बैक हैंड मोर डिजाइन
बैक हैंड पर आकर्षक डिजाइन अगर आप बनवाना चाहती हैं तो आप सुंदर डिजाइन मोर वाला बनवा सकते हैं इससे आपके हाथों को अलग लुक मिलेगा।
Also Read:Hartalika Teej 2024 Mehndi Design: हरितालिका तीज पर लगाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की शोभा
परियों जैसे हाथ देखेंगे सुंदर
आप अपने हाथ के बैक हैंड पर खूबसूरत तितली वाला डिजाइन बनवा सकती है इससे आपका हाथ परियों की तरह खूबसूरत दिखेगा। यह डिजाइन बहुत खूबसूरत होते हैं और इसे लगाने के बाद आपके हाथ हाथ से ज्यादा खूबसूरत देखेंगे।