Korean Beauty Tips: सभी व्यक्ति खूबसूरत और चमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं इसके लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है ब्यूटी प्रोडक्ट्स का नकारात्मक असर होता है और हमारा चेहरा खराब हो जाता है। आपने अक्सर देखा होगा कोरियन महिलाओं की त्वचा बुढ़ापे में भी खूबसूरत दिखती है। आप भी अगर कोरियन महिलाओं की तरह खूबसूरत त्वचा पाना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। तो आईए जानते हैं Korean Beauty Secrets…
Korean Skin Care Tips हमारे चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। इससे चेहरा हमेशा जवान और खिला-खिला नजर आता है।बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए आपको सुबह उठकर कुछ जरूरी एक्टिविटी करना होगा। यहां देखिए चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हेल्दी ब्यूटी टिप्स…
चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए इन ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो ( Korean Beauty Tips )
पानी से धोएं चेहरा : सुबह उठकर चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धोकर साफ कर ले क्योंकि ऐसा करने से चेहरा फ्रेश फील करेगी और चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाएगी। ऐसा करने से तो अच्छा से हवा अच्छी तरह से पास होगी।
टोनर अप्लाई करें: चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसे पर टोनर लगे और कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर थपकी देते हुए इसे लगाएं । ऐसा करने से त्वचा में पीएच लेवल बैलेंस रहता है।
सीरम लगाएं :टोनर लगाने के बाद अच्छी क्वालिटी का सीरम लगाना न भूलें।सीरम लगाने से स्किन पर एंटी-एजिंग असर करता है। स्किन की कई समस्याओं जैसे फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स, हाइपरपिग्मेंटेशन, झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है।
Also Read:Skin Care Tips: सर्दियों में बेजान ना हो जाए आपकी त्वचा, इस तरह रखें बदलते मौसम में स्किन का ख्याल
आंखों के आसपास क्रीम लगाएं: अब आंखों के आसपास की त्वचा पर क्रीम लगाएं. चूंकि यह बेहद नाजुक त्वचा होती है, इसलिए सीरम और फेस क्रीम इस हिस्से के लिए सही नहीं है. इसे हाइड्रेटेड और सेफ रखने के लिए कोरियन खास तरह का क्रीम लगाते हैं. अच्छी क्रीम को उंगलियों पर लेकर आंखों के कोने और बाहरी हिस्से पर आसानी से लगाएं।