Hyundai Aura: इन दिनों सीएनजी गाड़ियों की हाई डिमांड है, कम खर्च पर ज्यादा चलने वाली ये कारें किफायती कीमत पर मिल रही हैं। बाजार में ऐसी ही एक कार है Hyundai Aura.इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कंपनी अपनी इस कार को शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है, जिस पर फिलहाल 43000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Hyundai Aura में दो ट्रांसमिशन
Hyundai Aura में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। इस धाकड़ कार को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा है। Hyundai Aura बाजार में Maruti Dzire से करती है कम्पीट करती है, बता दें हाल ही में डिजायर का नया अपडेट सीएनजी वर्जन लॉन्च किया गया है। आंकड़ें देखें तो हर महीने इस कार के करीब 4000 यूनिट बिक रहे हैं।
Hyundai Aura में बड़ा बूट स्पेस
Hyundai Aura कंपनी की न्यू जनरेशन सेडान कार है, जो अलॉय व्हील और रियर सीट पर एसी वेंट के साथ आती है। कार में एलईडी लाइट और 402 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। ये कार 170kmpl की टॉप स्पीड दी गई है। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।
Hyundai Aura में हाई माइलेज
Hyundai Aura में कंपनी 28.4km/kg की माइलेज मिलने का दावा कर रही है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये कार रिवर्स पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा के साथ अवेलेबल है। इस दमदार कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पर एसी वेंट जैसे एडवांस फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं।
Hyundai Aura का स्पेसिफिकेशन
Hyundai Aura में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हाई स्पीड अलर्ट का फीचर मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है। ये कार वायरलेस फोन चार्जर और इंटीरियर में डुअल कलर ऑप्शन में आती है। कार में 170kmpl की टॉप स्पीड और 402 लीटर का बूट स्पेस कार में अलॉय व्हील और रियर सीट पर एसी वेंट है।
ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट