Satyanashi ke Fayde: शरीर के हर अंग के दर्द का रामबाण इलाज है यह कटीला पौधा, खांसी का कर देता है सत्यानाश

Satyanashi ke Fayde: सत्यानाशी का पौधा बेहद फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल खांसी कुष्ठ रोग और कई बीमारियों में किया जाता है। आयुर्वेद में इसका काफी उपयोग है।

Satyanashi ke Fayde: सत्यानाशी के पौधे को कई बार लोग खरपतवार समझ कर बेकार समझ लेते हैं लेकिन यह पौधा बेहद उपयोग वाला होता है। इस पौधे के पीले चटकीले रंग के फूल काफी ज्यादा आकर्षक होते हैं। आयुर्वेद में इस फूल का काफी ज्यादा उपयोग है और इसका इस्तेमाल करने से व्यक्ति को काफी फायदे मिलते हैं। तो आईए जानते हैं इसका उपयोग।

सत्यानाशी के पौधे का उपयोग ( Satyanashi ke Fayde )

इस पौधे को तोड़ने पर पीला रंग का दूध निकलता है, जिसे स्वर्णशीर कहा जाता है। औषधि उपयोग के लिए अब सत्यानाशी के पौधे की खेती भी संभव होने लगी है। इस पौधे पर छोटे-छोटे कांटे होने पर लोग इसे सावधानी से ही तोड़ते हैं इस पर लगने वाले फल बहुत अलग-अलग कामों में लिया जाता है। इस पौधे में औषधीय गुण पाए जाते हैं

खांसी से मिलेगा आराम

सत्यानाशी के पौधे के जड़ को पानी में उबालकर काढ़े के रूप में पीने से खांसी में तुरंत आराम मिलता है। सत्यानाशी जड़ के पाउडर को गर्म पानी या गर्म दूध के साथ सुबह-शाम पिलाने से कफ में आरम मिलता है। इसके अलावा सत्यानाशी को पानी में भिगोकर काढ़ा बनाकर पीने से तुरंत आराम मिलता है।

कुष्ठ रोग में उपयोगी

सत्यानाशी के बीजों के तेल से शरीर पर मालिश करने व इसके पत्ते के रस में दूध मिलाकर सुबह और शाम पिले से नाक कान से खून आना बंद हो जाता है और कुष्ठ रोग में भी आराम मिलता है। सत्यानाशी के दूध को घाव पर लगाने से पुराने घाव ठीक हो जाते हैं।सत्यानाशी रस को घाव को ठीक करने वाली औषधि मानी जाती है। सत्यानाशी तेल की बूंदों को गसोंठ के साथ मिलाकर सेवन करने से शरीर के सभी अंगों के दर्द ठीक हो जाते हैं. इसे शरीर के दर्द भगाने वाली औषधि माना जाता है।

Also Read:Health Care Tips: शरीर के लिए वरदान है यह फल, हड्डियां बना देगा पत्थर सी मजबूत, डायबिटीज को करेगा जड़ से खत्म

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles