Tata की इस नई Nexon ने सबको हिला दिया, अब मिलेगी सनरूफ और CNG

Tata Nexon बाजार में इस कार के कुल 11 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। ये कार 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑफर की जा रही है।

Tata Nexon dark: टाटा ने अपनी नई नेक्सन में डार्क ब्लेक कलर लॉन्च किया है। हाल ही में नई कलर में आई इस नेक्सन में सनरूफ और सीएनजी इंजन भी जोड़ा गया है। यह धांसू एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी। फिलहाल बाजार में कार का ईवी और पेट्रोल वर्जन भी आता है।

Tata Nexon में हाई पावर इंजन 

इस कार में 1497 cc का दमदार इंजन आता है। हाई पिकअप के लिए ये इंजन 120hp की पावर और 170Nm की पीक टॉर्क देता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा दिया जा रहा है। कार का बेस मॉडल 9.63 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। इसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है। कार में अलॉय व्हील दिए गए है, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं।

Tata Nexon में दो ट्रांसमिशन 

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। टाटा की इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए जा रहे हैं। Tata की इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। यह कार पेट्रोल पर मैक्सिमम 24.08 kmpl तक की माइलेज देती है। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील और ऑटो एसी का फीचर मिलता है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Tata Nexon में की टॉप स्पीड कितनी?

यह हाई स्पीड कार है जिसमें 180 Kmph की टॉप स्पीड निकलती है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा दिया जा रहा है। बाजार में इस कार के कुल 11 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। ये कार 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑफर की जा रही है। ये कार एलईडी हेडलैंप और रियर में डिजाइनर टेललाइट बार के साथ मिलती है। यह हाई स्पीड कार है जिसमें 180 Kmph की टॉप स्पीड निकलती है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles