Maruti Suzuki Swift Hybrid: मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों में लगातार बदलाव करती रहती है। बदलते समय में अब लोग हाइब्रिड गाड़ियों की पहले से ज्यादा डिमांड करने लगे हैं। ये गाड़ियां पेट्रोल का खर्च कम करती हैं, पेट्रोल की गाड़ियों के मुकाबले कुछ किलोमीटर बैटरी से चलने से ये कार की माइलेज में भी इजाफा करती हैं। आइए आपको इस कार के बारे में डिटेल बताते हैं।
Maruti Suzuki Swift Hybrid की माइलेज कितनी होगी?
दरअसल, Maruti अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Swift को Hybrid में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी सूत्रों की मानें तो इस कार को तैयार कर लिया गया है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। बता दें फिलहाल Swift में सीएनजी इंजन भी आता है। ये कार करीब 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Swift Hybrid का इंजन पावर
स्विफ्ट कंपनी की 4th जनरेशन कार है, जिसका नया मॉडल हाल ही में लॉन्च किया गया था। मौजूदा मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। जो तेज रफ्तार के साथ पेट्रोल की कम खपत करता है। नई स्विफ्ट में माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन होगा, जो पेट्रोल और ईवी दोनों पर चलेगा।
Maruti Suzuki Swift Hybrid में धांसू फीचर्स
ये कार ऑटो एसी, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर सीटपर चाइल्ड एंकरेज के साथ आती है। कार में सेफ्टी के लिए में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील आते हैं।
Maruti Suzuki Swift Hybrid की कीमत
Maruti Suzuki Swift Hybrid में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्पेस की इसमें कमी देखने को नहीं मिलेगी। कार में रियर AC वेंट की सुविधा मिलती है। मौजदा स्विफ्ट पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। फिलहाल कंपनी ने कार के हाइब्रिड वर्जन की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये 2025 में पेश कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…