New Phones Under Rs 10K: फोन की ग्लोबल मार्केट जितनी बड़ी है उतनी ही बड़ा भारत का बाजार भी। बड़ी से लेकर छोटी हर कंपनी के फोन आपको यहां मिल जाएंगे। फोन की इस दुनिया में कंपनी की पहली कोशिश होती है कि वो ग्राहकों की उम्मीदों और पसंदों पर तो खरा उतरे ही पर साथ फोन भी बजट ग्राहकों की अनुरुप बनाएं।
आपके इस बजट में Redmi, Motorola, Realme, Poco और Lava जैसे ब्रैंड्स के शानदार फोन शामिल है। अगर हम फोन खरीदने के विकल्प में आपको जबरदस्त बैटरी और शानदार कैमरा व बेहतरीन लुक वाले फोन के बारे में जानकारी दें तो आप खुद काफी खुश होंगे तो चलिए इस ‘जोड़ी सुपरहिट’ वाले ऐसे ही 5 सस्ते फोन के बारे में हम आपको बता देते हैं..
बजट में बेस्ट कैमरा फोन
1. Redmi A4 5G Price
रेडमी ए4 5जी की कीमत की बात करें तो ये फोन बजट के हिसाब से सिर्फ आपको 8,499 रुपए में मिल जाएगा और इस फोन की फीचर्स की बात करें तो इसके हैंडसेट में 50MP कैमरा समेत, 5160mAh बैटरी, Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर भी शामिल किया गया है।
2. Moto G45 5G Price
मोटो को जी 45 में भी कई शानदार फीचर्स दे रखे हैं। फोन में 50MP कैमरा और स्नैपड्रैगन6s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, इस फोन की कीमत वैसे तो 10,999 रुपये है लेकिन बैंक ऑफर्स के बाद यही फोन 10 हजार से कम की कीमत में आप खरीद सकते हैं।
3. Realme C63 Price
Realme फोन एक शानदार लुक वाला फोन है और इसकी बजट कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन की फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 50MP कैमरा, 6.75 इंच डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
4. Lava Yuva 5G Price
Amazon पर मिलने वाला लावा को यह फोन केवल 8699 रुपये में आप खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत के अलावा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP कैमरा, यूनिसॉक T750 प्रोसेसर और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है
5. Poco M6 Pro Price
पोको फोन के एम6 प्रो की कीमत 10,998 रुपये है और इस डिवाइस में 50MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट भी शामिल किया गया है ये फोन बेहत ही स्लिम लुक में अवेलेबल है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।