Instagram Video-Reels Tips: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई ऐ्प्स है जिन्होंने हमे काफी क्लोज ला दिया है फिर वो चाहे मैसेंजर हो व्हाटस्ऐप हो या फिर फेसबुक। आपको बता दें कि इनसे आज हम काफी करीब आ गये है ऐसे में अगर आप भी इंस्टा पर पोस्ट-वीडियो डालते है और जानना चाहते हैं की इनकी क्या है हिस्ट्री तो इसके लिए कुछ आसान टिप्स भी हम आपको बताएंगे।
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर फीड रिफ्रेश होते ही कई बार हमारी पसंदीदा रील्स या पोस्ट गायब हो जाती हैं, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, कुछ आसान ट्रिक्स से आप अपने लाइक किए गए पोस्ट और रील्स से देख सकते हैं। बता दें कि इंस्टा पर आपकी फेवरेट लाइक की पोस्ट अब आप आसानी से सर्च करके पूरी कर सकते हैं। और अपनी इच्छानुसार इसमें बदलाव कर सकते हैं और उसको गुड-गोइंग बना सकते हैं।
Instagram Video-Reels Tips: इंस्टाग्राम का कंटेंट फिर से देखें
- लाइक किए पोस्ट्स पर जाएं
इंस्टाग्राम में“माई एक्टिविटी” सेटिंग के जरिए आप अपनी लाइक की हुई सभी पोस्ट्स को एक जगह पर देख सकते हैं
- सेटिंग्स में जाएं
इसके लिए आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना होगा, यहां आपको राइट कॉर्नर पर थ्री लाइन्स (≡) शो होंगी इस पर क्लिक करें
- माई एक्टिविटी सलेक्ट करें
थ्री लाइन्स पर जाने के बाद “माई एक्टिविटी” के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको और भी कई ऑप्शन शो होंगे
- लाइक्स के ऑप्शन पर क्लिक करें
माई एक्टिविटी में जाने के बाद “लाइक्स” के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको अलग-अलग कैटेगरी में सभी लाइक की गई पोस्ट्स और वीडियो मिल जाएंगी
- रील्स और फोटो फिर से देखें
आपने जिन रील्स और फोटो पर लाइक किया होगा, उन पर क्लिक करके उसे दुबारा देख सकेंगे
- सर्च हिस्ट्री हटाएं
अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी सर्च हिस्ट्री न देखे, तो “माई एक्टिविटी” में जाएं और “रीसेंट सर्च” ऑप्शन सलेक्ट करें
- सर्च हिस्ट्री क्लियर करें
रीसेंट सर्च में “ऑल” पर क्लिक करें और कन्फर्म करें, इसके बाद आपकी सर्च हिस्ट्री तुरंत क्लियर हो जाएगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।