Bajaj Chetak: क्या आप नया ईवी स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं? तो थोड़ ठहर जाइए 20 दिसंबर को इंडिया में बजाज अपना नया चेतक लेकर ने वाला है। ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो सिंगल चार्ज पर 137 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज देगा। बता दें स्कूटर में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक हैं।
Bajaj Chetak का सड़क पर इनसे होगा मुकाबला
स्कूटर में स्टाइलिश एलईडी लाइट है। ये स्कूटर हाई पिकअप जनरेट करेगा। इसमें आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट मिलेगी। स्कूटर बाजार में पहले से मौजूद Ather Rizta, Ola S1, और TVS iQube से कम्पीट करेगी। इसमें टूटी सड़क पर राइडर को झटकों से बचाने के लिए हैवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं। अनुमान है कि ये शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये में ऑफर किया जा सकता है।
Bajaj Chetak की कीमत कितनी?
Bajaj Chetak electric scooter में स्कूटर अलग-अलग बैटरी पैक में आता है। बता दें फिलहाल बाजार में मौजूद बजाज चेतक का ईवी मॉडल शुरुआती कीमत 96000 का आता है। स्कूटर का टॉप मॉडल 1.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस स्कूटर में न्यू जनरेशन के लिए अलॉय व्हील दिए हैं, जिससे ये दिखने में बेहद स्टाइलिश लगता है।
Bajaj Chetak में एलईडी लाइट
स्कूटर में एलईडी लाइट के साथ बड़ी टेललाइट ऑफर की जाएगी। इसमें ब्राइट कलर मिलेंगे और सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसका वजन कम है, जिससे इसे कोई भी आसानी से चला सकता है। स्कूटर की सीट हाइट को लो रखा गया है। इसमें साइड स्टैंड, फुटरेस्ट, बैकरेस्ट भी मिलेगा। ये लॉन्ग रूट पर हाई माइलेज देगा।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…