Secret Santa Gift Ideas: सीक्रेट सैंटा ये तो आप सभी जानते ही होंगे। अगर अपने ऑफिस या वर्कप्लेस पर आप भी सैंटा का गेम खेलने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है। पिछले कुछ सालों से वर्कप्लेस पर इसका कल्चर काफी देखने को मिल रहा है। इसमें ऑफिस में काम करने वाले सभी को गिफ्ट देना होता है।
आप जिसके भी सीक्रेट सांता बनते हैं उनके लिए गिफ्ट्स ऑप्शन्स को चुनना मुश्किल भरा काम हो जाता है। अगर आप भी हैं किसी के सीक्रेट सैंटा, तो यहां थॉटफुल गिफ्ट आइडियाज आपको देते हैं, चलिए जानते हैं
बेहतर आइडियाज
कॉफी मग
चाय या कॉफी का मग गिफ्ट में देने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। सर्दी के इस मौसम में मग से अच्छा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता है। आप अपने कलीग्स को मग गिफ्ट कर सकते हैं, इसमे 150-250 रुपये तक की रेंज में ये मिल जाते है। ये काफी अच्छे और बड़े कप होते हैं, साथ ही इन को सूप पीने के लिए भी यूज में लाया जा सकता है।
वायरलेस ईयरफोन
आजकल वायरलेस ईयरफोन भी काफी यूजफूल होते है और ये आपके बजट में आपको मिल जाएंगे। ये एक ऐसा ऑप्शन है, जो आप किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं फिर चाहे वो मेल हो या फीमेल। हर तरह के बजट में आप इनको खरीदकर क्रिसमस पर गिफ्ट कर सकते हैं
गिफ्ट करें स्टेशनरी सेट
ऑफिस में अगर सीक्रेट सैंटा बनना है तो और दूसरे बेहतर ऑप्शन जैसे स्टेपलर, बोर्ड क्लिप्स, पेंसिले, पेपर वेट छोटी-छोटी चीजों बेहद ही काम की हो सकती है। रोज काम में आने वाली इन चीजों को पाने के बाद कलीग के चेहरे पर भी एक बढ़िया स्माइल आ जाएगी या फिर आप एक पेन, पॉकेट डायरी, का सेट बनाकर उन्हें दे सकते हैं।
होम डेकोर आइटम्स
होम डेकोर के लिए कई छोटे छोट आइटम्स इन दिनों बाजार में उपलब्ध है। कलीग्स के लिए अपना डेस्क सजाना या फिर गिफ्ट्स को रखना काफी बेहतर रहता है। फिर चाहे वो मनी प्लांट का छोटा पौधा हो या कोई स्टेच्यू या फिर वॉल पेटिंग, सब बल्ले ही बल्ले हो जाएगी
ये भी पढ़े- http://New Year 2025 Celebration Idea: अपनों के साथ नये साल के ‘वेलकम’ की ऐसे करें तैयारी, बस होगा खूब फन ही फन
ये भी पढ़े- http://Year Ender 2024: खरीदने के लिए ये है इस साल के टॉप-5 आईफोन, कीमत और फीचर्स जानें यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।