Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस और कम्फर्ट देने के लि नये नये फीचर्स को निकालता रहता है। इन नये फीचर्स में कई ऐसे फीचर्स है जो बेहद ही काम के है। अक्सर Whatsapp पर कई चीजें ऐसी होती है, जिनको हम फेसबुक या इंस्टा पर तो देख लेते हैं पर Whatsapp पर मिसिंग होती है। ठीक उसी तरह अब कुछ बदलाव वॉट्सऐप करने जा रहा है। इस क्रम में एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे यह पता चल जाएगा कि ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं और कितने ऑफलाइन हैं..
Whatsapp New Feature: ग्रुप पर दिखेंगे ऑनलाइन लोग
पहली बात इस फीचर के आने से आपको इंडिविजुअल चैट्स में जाकर ऑनलाइन स्टेटस चेक नहीं करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं कि वॉट्सऐप का यह फीचर कब और कैसे एक्टिव होगा।
Whatsapp New Feature: Whatsapp का नया फीचर
वॉट्सऐप के इस नए फीचर का नाम है ऑनलाइन काउंटर फीचर और यह फीचर आपको वॉट्सऐप ग्रुप के नीचे ही दिखा देगा कि कितने लोग अभी ऑनलाइन हैं। वॉट्सऐप का ये नया फीचर WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.25.30 पर दिखाई दिया है।
इसकी WABetaInfo ने इस बारे में X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है और इस फीचर से ग्रुप के कितने मेंबर्स का वॉट्सऐप ओपन है इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है।
WhatsApp नया फीचर
WhatsApp पर जोनया फीचर आने वाला है वो चैट्स को जल्दी ढूंढने में मदद करता है। ‘चैट फिल्टर्स’ से अब चैट ढूंढना आसान हो गया है। इसके साथ ही चैट लिस्ट को नीचे स्क्रॉल करके चार ऑप्शन मिलते हैं। ऑल, फेवरेट्स अनरीड के अलावा ग्रुप्स पर भी चैट जल्दी मिल जाती है। ‘ऑल’ फिल्टर आपकी सभी चैट्स दिखाता है। इससे आपको हर एक मैसेज एक ही जगह पर मिल जाता है, साथ ही यह एक डिफॉल्ट ऑप्शन होता है।
‘अनरीड’ फिल्टर उन मैसेज को दिखाता है वो जो अभी तक पढ़े नहीं गए हैं और इससे आप बिना स्क्रॉल किए पेंडिंग मैसेज जल्दी पढ़ सकते हैं। ‘फेवरेट्स’ फिल्टर में आप अपने खास लोगों और ग्रुप्स को रख सकते हैं। इससे आप जल्दी से अपनी खास चैट्स तक पहुंच सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।