BPSC Exam: 13 दिसंबर को बीएससी की परीक्षा होने वाली है और इसको लेकर आयोग और बिहार पुलिस काफी सख्त दिखाई दे रही है। बीते कुछ दिनों से छात्र बीएससी ऑफिस के बाहर पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं और कुछ मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है की परीक्षा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए इसके साथ ही जो बच्चे रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं उन्हें फॉर्म भरने का दोबारा मौका दिया जाए।बीएससी परीक्षा को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराधिकारी के द्वारा एक एडवाइजरी जारी किया गया है और इसमें बताया गया है कि जलसा आज परीक्षा को लेकर अफवाह फैला सकते हैं और विभिन्न फर्जी कंपनियां विभिन्न तरीकों से कॉपियां बेच सकती है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
आयोग ने जालसाजों से बचने का दिया सलाह ( BPSC Exam )
EOU के द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी में कहा गया है कि” छात्रों को सलाह दिया जाता है कि वह साइबर जलसा जो की अफवाह और धोखाधड़ी के काल का शिकार नहीं बने। 13 दिसंबर को होने वाले बीएससी की कॉपी उपलब्ध कराने की लालच दे रहे हैं ऐसे में सामाजिक तत्वों से और अफवाहों से बचें।
अगर कोई भी आपसे पैसा मांगे या किसी भी तरह की सूचना दे तो ऐसी जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि कोई भी बच्चा धोखाधड़ी का शिकार नहीं बन पाए। ऐसी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों पर गंभीर एक्शन लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीएससी अध्यक्ष ने कही बड़ी बात
बीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने सोमवार को कहा कि 70वीं बीएससी एग्जाम 13 दिसंबर को ही आयोजित होगी। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की परीक्षा के डेट में बदलाव हुआ है लेकिन यह सभी गलत बात है इस अपवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। बता दे कि इस परीक्षा के लिए 4.83 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और एडमिट कार्ड भी जारी किया जा चुका है। निर्धारित तिथि के दिन ही परीक्षा लिया जाएगा।
Also Read:Bollywood News: ‘ऐतराज 2’ में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का नहीं होगा मुकाबला? सुभाष घई ने फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी दी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।