Phone Buying On EMI: फोन खरीदने का मन है पर बजट साथ नहीं दे रहा तो क्या करेंगे। परेशान मत होइए क्योंकि आप फोन को किश्तों पर भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अब कुछ ज्यादा फोरमैलिटिज करने की जरूरत नहीं होती है। बेहद ही आसान स्टेप्स से आप फोन को सस्ते में खऱीद सकते हैं। ईएमआई पर फोन लेने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप आसानी से अपने बजट के अनुरुप किश्तों को ले सकते हैं। और फोन के सेल्फ डिसाईडेड अमाउंट को पेय कर सकते हैं
Phone Buying On EMI: इन बातों का रखें ध्यान
ऐसा तब होता है बजट कम होने की वजह से हम महंगे फोन को EMI पर खरीद लेते हैं और वैसे EMI में फोन खरीदना आसान होता है लेकिन कई बार अपने बजट से ज्यादा महंगा फोन लेना भारी पड़ सकता है।
इसलिए EMI पर फोन लेते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि EMI चुका सकें उतनी ही करवाएं। क्योंंकि बजट से ज्यादा आपकी जेब बिगाड़ सकती है इसलिए सिर्फ इतना ही खर्चा उठाएं, जितना उठा सकते हैं।
एक बार अगर सिबिल स्कोर खराब हो गया तो उसे सही करना में लंबा समय लग जाता है और खोयी हुई रेपो वापिस नहीं आती है इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि एक बार जो चला गया फिर वो वापिस नहीं आता है, इसलिए सिबिल स्कोर का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
क्योंकि बजट से ज्यादा महंगा फोन लेने पर कई बार EMI चुकाना मुश्किल हो जाता है और इससे सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
EMI पर महंगा फोन खरीद रहे हैं तो उसका इंश्योरेंस जरूर करा लें। इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि फोन खोने पर पूरी राशि आपको मिल जाएगी।
जिससे कि फोन में कोई नुकसान होने पर आपकी जेब पर जोर पर पड़े और आप बिना परेशानी के आसानी से फोन खरीद पाएं।
Thanks For Reading!
ये भी पढ़े- http://Tech Tips: WhatsApp की ये अनोखी फीचर तुरंत दिलाएगी आपको ये सब, बस ऐसे करें स्टार्ट
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।