WhatsApp Unblocking: क्या गर्लफ्रेंड ने वॉट्सऐप पर कर दिया ब्लॉक तो ऐसे करें खुद को अनब्लॉक, बन जाएगा काम

WhatsApp Unblocking: वॉट्सऐप पर आपकी खास दोस्त अगर ब्लॉक कर दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, बताते हैं कुछ खास टिप्स

WhatsApp Unblocking: WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी है, पर कई ऐसे फीचर्स ऐसे हैं जिनके बारे में यूजर्स को नहीं पता। आजकल छोटी-छोटी बात पर नाराज होना आम बात है तो आसान सी बातों पर आप सामने वाले को ब्लॉक कर देते हैं। आजकल किसी से नाराजगी जतानी हो तो उसे तुरंत WhatsApp पर ब्लॉक कर देते हैं और उसके बाद उस नंबर से कोई मैसेज नहीं आता और उसके बाद आपका इंतजार सिर्फ यहीं रहता है कि किस तरह से हम इसको अनब्लॉक करें और फिर से शुरू करवाएं।

परेशानी की बात तो यह है कि अगर ब्लॉक करने वाला आपका कोई खास है या आपकी गर्लफ्रेंड है तो ये ओर भी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि फीलिंग्स उससे जुड़ी होती है पर दूर होने का डर लगता है इसलिए आप का परेशान होना बनता ही है। अगर आपको भी आपके पार्टनर या दोस्त ने WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है, तो ​कुछ टिप्स की मदद से आप खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं

इसके लिए ना तो आपको किसी के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत है और ना ही रिक्वेस्ट या सिफारिश की जरूरत है आप आसानी से इस काम को खास टिप्स की मदद से कर सकते हैं, आइए जानते हैं..

ये है WhatsApp पर Unblocking करने की खास टिप्स

  • इसके लिए सबसे पहले आप WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं और उसके बाद वहां दिए गए अकाउंट डिलीट के ऑप्शन को सिलेक्ट कर दें।
  • साथ ही आप अकाउंट डिलीट करने के बाद देंखगे कि आप खुद अनब्लॉक है और
  • इसके बाद आप फिर से अकाउंट डिलीट करके फिर से WhatsApp इंस्टॉल करें और अकाउंट बनाएं।
  • अब WhatsApp को दोबारा से इंस्टॉल करें
  • और इसके बाद आप उन लोगों को मैसेज कर पाएंगे जिन्होंगे आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया हुआ था।
  • लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि WhatsApp अकाउंट डिलीट करने के बाद आपके सभी ग्रुप्स भी हट जाएंगे।
  • इसके बाद फिर से आपको दोबारा से इन ग्रुप्स में खुद को मिलाना होगा और फिर इस तरह बेहद ही आसानी से काम को आप कर पाएंगे।

Thanks For Reading!

Also Read- Tech Tips: WhatsApp की ये अनोखी फीचर तुरंत दिलाएगी आपको ये सब, बस ऐसे करें स्टार्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles