IRCTC Super App: आईआरसीटीसी के ‘सुपर ऐप’ ने बदल दिया यात्रियों का एक्सपीरिएंस! टिकट बुकिंग, PNR चेक करने तक सब आसान

IRCTC Super App: आईआरसीटीसी के 'सुपर ऐप' यात्रियों को काफी सुविधा देने के लिए आया है, अब टिकट बुकिंग, PNR चेक करना सब आसान होगा।

IRCTC Super App: आईआरसीटीसी काफी लंबे समय से यूजर्स को बेहतर रेल बुकिंग के साथ टूर पैकेजों का पूरा इंतजाम करके दे रही है। आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेजो के माध्यम से यात्रियों को सुखद अनुभव देती है। पर अब भारतीय रेलवे जल्द ही और ईजी सर्विस के लिए आईआरसीटीसी ऐप लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है।

दरअसल, इस ऐप को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे कंज्यूमर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सर्विसेस का एक्सेस मिलेगा। जिससे यूजर का पूरी तरह से एक्सपीरिएंस बदल जाएगा।

IRCTC Super App: ये हैं विशेषताएं

मिली रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे का नया ऐप इस दिसंबर में ही रिलीज होगा और साथ ही इस प्लेटफॉर्म को CRIS और IRCTC मिलकर तैयार कर रहे हैं। इस ऐप में वो हर संभव कोशिश करके फीचर्स-फक्ंशन्स लाने की तैयार की जा रही है, जिससे यात्रियों को होने वाली परेशानियों से निपटा जा सके।

इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके यूजर्स रिजर्व टिकट और सामान्य टिकट के साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद पाएंगे। कहने का सीधे-सीधे अर्थ है कि सभी टिकट एक जगह पर मिलेंगे।

सर्विसेस का मिलेगा एक्सेस

इसके अलावा यूजर्स को इस ऐप के माध्यम से ही कैटरिंग सर्विस समेत रियल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग, और दूसरी भी सुविधाएं दी जा रही है। यूजर्स इस ऐप पर ही फीडबैक देकर अपनी बात को आगे रख पाएंगे।

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस ऐप में एक B2B सेगमेंट भी मिलेगा, जिसकी मदद से लॉजिस्टिक कंपनियां फ्रेट बुक कर सकेंगी। इस ऐप पर आपको IRCTC और रेलवे की तमाम सर्विसेस का एक्सेस एक जगह पर मिलेगा। इससे लोगों को कई ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अभी यूजर्स को टिकट बुकिंग के लिए IRCTC, प्लेटफॉर्म या जनरल टिकट के लिए UTS और रेल मदद जैसे दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस ऐप के बारे में पहली बार जानकारी इस साल सितंबर में दी गई थी और इसकी लॉन्च डेट की जानकारी फिलहाल नहीं है।

ये भी पढ़ें- http://TV Watching Tips: ये है टीवी देखने का सही तरीका! ना मानने के साइड ईफेक्ट्स भी जान लिजिए

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles