Youtube Earning: अब अपने आप आपकी वीडियो कई भाषा में डब होकर होगी हिट फिर सुपरहिट, कमाई भी होगी बंपर

Youtube Earning: कई भाषाओं में अपने आप YouTube वीडियो डब होगी और उसके बाद इनसे बंपर कमाई करना भी बेहद आसान हो जाएगा।

Youtube Earning: यूट्यब वीडियो बनाने के शौकीन है और अपने को हिट सुपरहिट कैटगरी में देखना चाहते हैं तो समझो लो कि आपके व्यूज् बढ़ने का टाइम अब आ गया है। अगर आप YouTube पर अपनी वीडियो पोस्ट करते हैं , तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप यूट्यूब वीडियो को कई भाषओं में डब कर पाएंगे। इससे अलग-अलग भाषा बोलने वाले जब इन वीडियो को देखेंगो तो खुद से आपका चैनल हिट हो जाएगा

YouTube वीडियो ऑटोमैटिक डबिंग

हाल ही में YouTube ने एक automatic dubbing फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप वीडियो को कई भाषाओं में डब पाएंगे। आइए जानते हैं कि इस फीचर को अपने कंप्यूटर पर कैसे इनेबल कर सकते हैं पर इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, क्या हैं वो स्टेप्स आइए जानते हैं..

स्टेप-1

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर YouTube स्टूडियो में साइन इन करना होगा
  • उसके बाद ‘सेटिंग्स’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको ‘अपलोड डिफॉल्ट्स’ का ऑप्शन दिखेगा
  • इसके बाद एडवांस सेटिंग्स का भी विकल्प दिखेगा।
  • एडवांस सेटिंग्स पर आपको क्लिक करके ऑटोमैटिक डबिंग पर जाकर इनेबल कर देना होगा।
  • इसके बाद आप वीडियो के लिए जिस लैंग्वेज के सलेक्ट करे होंगो।
  • वह उसी उसी लैंग्वेज में डब हो जाएगा।

आपके पास पब्लिश करने से पहले रिव्यू करने का भी ऑप्शन रहेगा और उसके बाद आप यूट्यूब के इस फीचर का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ये सभी स्टेप्स उन सभी यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है जो वीडियो पब्लिक इंटरेस्ट में बनाते हैं और चाहते है कि वो अच्छे रिव्यूज लेकर जाएं।

अलग-अलग भाषा में वीडियो की अपने से डबिंग हो जाने पर उस हर लैग्वेंज को समझने वाले व्यक्ति तक अप्रोच होगी और वो आसानी से इसको समझकर आगे बढ़ पाएगा। इससे उसकी वीडियो हिट होने लगेगी और पैसे कमाने का सुपरविजन भी बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़े- http://iPhone 16 Discount Offer: पूरे 7500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें आईफोन 16, ऑफर की डिटेल जाने यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles