Instagram Settings: हिंसक और अश्लील जैसे गंदे या डरावने कंटेंट से मिलेगा छुटकारा, बस ऑन करें ये सेटिंग्स

Instagram Settings: इंस्टाग्रा्म खोलते ही उल्टा-सीधा, गंदी और डरावना दिखाई देने लग जाएं तो आपको सेटिंग बता देते हैं कि क्या करना है..

Instagram Settings: पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम बेहद ही खास ऐप है। हजारों-लाखों नहीं ब्लकि करोड़ों यूजर इसका इस्ते माल करते हैं। आपकी भी आईडी को कई सौ लोग फॉलो करते होंगे। अगर इंस्टाग्राम पर हिंसक और अश्लील जैसे गंदे या डरावने कंटेंट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप इस तरह के सेंसेटिव कंटेंट की लिमिट तय कर सकते हैं। सेंसिटिव कंटेंट लिमिट के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। उसके बाद आसानी से आप इसे बंद कर पाएंगे।

Instagram Settings: टीनएजर्स के लिए सेटिंग

13-15 साल के यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम पर यह सेटिंग पहले से ही ‘कम सेंसिटिव कंटेंट’ पर सेट होती है, इसे चेंज करने के लिए माता-पिता की मर्जी जरूरी है और अगर आप 18 साल या उससे ज्यादा हैं और सेंसिटिव कंटेंट से बचना चाहते हैं, तो आप अपनी सेटिंग्स बदल सकते हैं। 18+ के लिए सेटिंग्स करना भी बेहद आसान होता है, चलिए जान लेते हैं ईजी स्टेप्स

स्टेप 1

सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें, जो स्क्रीन के नीचे राइट कॉर्नर में में होती है

स्टेप 2

फिर ऊपर दाएं कोने में तीन हॉरिजेंटल लाइन्स (मेन्यू) पर टैप करें और ‘What you see’ सेक्शन तक स्क्रॉल करें

स्टेप 3

‘Suggested content’ के तहत ‘Sensitive content’ पर जाएं और ‘Less’ ऑप्शन चुनें, इसके बाद ‘Confirm’ पर टैप करें। इस सेटिंग से आप हिंसक और अश्लील कंटेंट के अलावा नशीली चीजों (जैसे तंबाकू, वेपिंग, एडल्ट सर्विस और दवाएं) का प्रोमोशन कम देख पाएंगे।

ये सभी आसान स्टेप्स को यूज करने के बाद आप आसानी से इंस्टाग्राम पर इस तरह के अश्लील कंटेट देखना रोक पाएंगे और आराम से बेझिझक आप अपनी ऐप को चला पाएंगे।

Instagram Settings: इस्टाग्राम पर पापुलर बनना आसान

अगर कोई भी पोस्ट डालते हुए आप इंस्टा पर क्रेटिविटी का ध्यान रखते हैं और साथ ही इसके कुछ नया कन्टेट प्रमोट करते हैं तो लाजमी है कि आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे। पर इसके लिए आपको एडिट की सेटिग्स के साथ कुछ नया करने की जरूरत होती है अगर आपको अपनी फैन फॉलोविंग बढ़ानी है।

ये भी पढ़े- http://Youtube Earning: अब अपने आप आपकी वीडियो कई भाषा में डब होकर होगी हिट फिर सुपरहिट, कमाई भी होगी बंपर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles