Foldable Phone Under Rs 30K: 30 हजार रुपये से भी कम कीमत में खऱीदें जबरदस्त कैमरे वाले ये 5 फोल्डेबल फोन, फीचर्स भी दमदार

Foldable Phone Under Rs 30K: क्या आप भी सस्ता Foldable Smartphone खरीदना चाहते हैं? तो आइए आपको 5 सबसे सस्ते ऑप्शन्स के बारे में जानकारी देते हैं

Foldable Phone Under Rs 30K: फोन लुक के लिए सबसे पहले मैटर करता है कि वो आपके हाथ में कैसा दिखता है। पर इसके बाद फोन की फीचर्स भी काफी महत्वपूर्ण होती है। फोल्डेबल फोन वे फोन जो लुक में तो नंबर-1 होते ही हैं, पर साथ ही फीचर्स के मुकाबले में भी इनका कोई गुजारा नहीं होता है। आज की खबर उन यूजर्स के लिए बेहद काम की है जो लुक के साथ-साथ शानदार फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहता है।

Foldable Phone Under Rs 30K: ये हैं बेहतरीन 5 फोल्डेबल फोन

Infinix Zero Flip 5G Price (फोल्डेबल फोन)

इनफिनिक्स ब्रैंड के वैसे तो मोबाइल बाजार में काफी फोन मिल जाएंगे पर ये फोल्डेबल फोन लुक के मामले में तो जबरदस्त है पर साथ में फीचर्स और कैमरे का भी कोई तोड़ नहीं है। फोन 49500 रुपये में आपको मिल जाएगा, ये दाम इस डिवाइस के 8GB/512GB वेरिएंट का है।

TECNO Phantom V Flip 5G

टेक्नो का फैन्टम वी फ्लिप 5जी फोन भी बेहतरीन फोन में से एक है और यह सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन है, इस टेक्नो फोन के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत सिर्फ 28999 रुपये है। बजट फ्रेंडलि फोन शानदार लुक और स्टाइलिश कैमरे के साथ आपको मिल जाएगा।

Motorola Razr 50 Price

मोटोरोला रेजेर 50 भी किसी से कम दम नहीं भरता है ये भी एक बेहतरीन फोल्डेबल फोन है,जिसको आपको 54,999 रुपये में मिल जाएगा, इस दाम में आपको 8GB/256GB वेरिएंट मिलेगा।

Samsung Galaxy Z Flip 5

सैमसंग का ये प्रीमियम और फ्लैगशिप फीचर वाला फोल्डेबल फोन अमेजन पर 64,990 रुपये में मिल जाएगा और इस फोन में काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ अवेलेबल है।

Motorola Razr 50 Ultra Price

मोटोरोला कंपनी का यह फोन बेहद ही खास और शानदार है। बता दें कि इस फोल्डेबल फोन के लिए आपको 79,999 रुपये खर्च करने होंगे, इस दाम में आपको 12GB/512GB स्टोरेज मिलेगी

मोटौरोला, इनफिनिक्स, सैमसंग और टेक्नो ब्रैंड के ये फोन आप लोगों को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिल जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशयल साइट पर जाकर उस फोन के बारे में पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://6G Internet In India: जल्द होगा शुरू भारत में 6G इंटरनेट, यहां जानें टेक्नॉलोजी की खासयित और संभावित लॉन्चिंग समय

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles