Silver Hallmarking: चांदी खरीदना-बेचना नहीं होगा आसान, सिल्वर हॉलमार्किंग की तैयारी में सरकार, जानिए पूरी खबर

Silver Hallmarking: चांदी की प्योरिटी की गारंटी देने के लिए सरकार की ओर से सोने की ही तरह हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) अनिवार्य किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी चर्चा चल रही है और सरकार की ओर से जरूरी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

Silver Hallmarking: सोने के गहने को खरीदने या बेचने के लिए हॉलमार्किंग का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब सरकार चांदी के लिए भी हॉल मार्किंग का इस्तेमाल करेगी और इसके लिए केंद्र सरकार विचार कर रही है। हॉलमार्किंग आने के बाद चांदी की शुद्धता की भी गारंटी मिलेगी। सरकार इस बात को लेकर काफी गंभीर है।

चांदी की प्योरिटी की गारंटी देने के लिए सरकार की ओर से सोने की ही तरह हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) अनिवार्य किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी चर्चा चल रही है और सरकार की ओर से जरूरी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

क्या है बड़ी खबर ( Silver Hallmarking )

चांदी के जेवर खरीदने और बेचने वालों के लिए ये काम की खबर है।सोने के 6 अंकों के अल्फान्यूमैरिक कोड यानी हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) की ही तरह चांदी पर भी इसे लागू करने की प्रक्रिया चालू की जा सकती है। अभी इसे लागू करने के लिए HUID को चांदी पर लाने में दिक्कतों से पार पाना होगा। दरअसल फिलहाल चांदी पर HUID लिखने में कई तरह की परेशानियां हैं जैसे कि चांदी पर ये हॉलमार्किंग आसानी से मिट जाती है।

सोने के मुकाबले चांदी की सतह पर HUID हॉलमार्किंग हवा के साथ मिश्रित होकर या तो खराब होने का डर है या इसके मिट जाने की संभावनाएं बन रही हैं. चांदी की सतह पर उभरा हुआ HUID हवा के साथ कैमिकल रिेएक्शन करके गायब हो जाने की दिक्कत देखी जा रही है।

सिल्वर हॉलमार्किंग से क्या होगी आसानी

जिस तरह सोने की हॉलमार्किंग से इसके प्योर होने या शुद्धता की गारंटी मिल रही है, उसी तरह चांदी की हॉलमार्किंग के जरिए भी ग्राहकों को शुद्ध चांदी दिलाने की ओर ये अच्छा प्रयास हो सकता है। सोने की हॉलमार्किंग के लिए यूज होने वाला HUID एक मानक है जिसमें 6 अंकों का अल्फान्यूमैरिक कोड देखने को मिलता है। इसी तरह इसमें बीआईएस लोगो और प्योरिटी ग्रेड भी देखने को मिलता है जो कि सोने की शुद्धता का मानक है।

Also Read:UPSC Exam में बार-बार हो रहे हैं असफल? तो अपनाएं टॉपर्स की ये आदतें, जरूर मिलेगी सफलता!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles