Happy New Year 2025 Wishes In Hindi: नये साल के स्वागत की तैयारी में सभी लगे हैं। कोई घर पर अपने दोस्तो-रिश्तेदारों के स्वागत का इंतजाम कर रहा है तो कोई कैफे या रेस्टॉरेंट में तैयारी कर रहा है। अगर आप भी नये साल पर कहीं-कुछ करना चाह रहे हैं तो आप भी बढ़िया कुछ प्लान कर सकते हैं। पर इसके साथ ही हम अपने प्रियजनों को बधाई संदेशों भी भेज सकते हैं, यहां आपको बढ़िया मैसेज्स के बार में बताते हैं..
Happy New Year 2025 Wishes In Hindi
दोस्तों को भेजें यह नए साल के संदेश | Best Happy New Year 2025 Wishes In Hindi
1. आपकी आंखों में सजे है जितने भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जितनी भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें कर जाए सच,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
Happy New Year 2025
2. आपकी राहों में फूल बिखराकर आया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
नववर्ष की शुभकामनाएं आप सभी को
3. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!
4. दुआ करते हैं इस नए साल के पर,
मेरे दोस्तों के लबों पर खेले सदा मुस्कान,
उनकी हर मुस्कराहट हमें दे जाती है खुशी
हार्दिक शुभकामनाएं, आपका नया साल
मंगलमय हो
5. सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन,
सितारों सा झिलमिलाता रहे आपका आंगन,
इन्हीं दुआओ के साथ,
आपको नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2025 Quotes in Hindi
6. नया वर्ष नई उम्मीद नए विचार नई उमंग
नई शुरुआत भगवान करे…
आपका हर सपना हकीकत बन जाए
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
7. एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदा बहार होती दोस्ती है !
नया साल मुबारक हो।
8. हर साल कुछ देकर जाता है
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाए
Happy New Year 2025 !
9. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई !
Happy New Year 2025 !
10. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम !
नए साल की बधाई आपको !
11. 2025 के रंगीन गुलाल से खुशियों को रंग लो,
प्यार के राग में जिंदगी को गाओ
आशा की किरणों से हर उम्मीद को जगाओ !
हैप्पी न्यू ईअर टू ऑल
12. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
कीजिए खुशियों के साथ नये साल को मंजूर !
नए साल की बधाई आपको !