Photo Credit: Google

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 03/01/2025

Story of Hanuman and Bhim: हनुमान जी ने तोड़ा था महाबली भीम का घमंड, जाने महाभारत काल का रोचक किस्सा   

द्वापर युग में हनुमान जी गंधमादन पर्वत पर रहने लगे थे. पांडव भी इसी क्षेत्र में अपना वनवास काट रहे थे. एक दिन ऐसा आया जब महाबली भीम की सामना हनुमान जी से हो गया. फिर क्या हुआ आइये जानते हैं.    

महाबली भीम का हनुमान जी ने तोड़ा था घमंड

Photo Credit: Google

त्रेतायुग में भगवान राम के साथ रहे हनुमान जी 7 चिरंजीवियों में से एक हैं. हनुमान जी ने द्वापर युग में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. एक बार भीम को जब अपने बल का घमंड हो गया तब हनुमान जी ने भीम का घमंड भी तोड़ा. 

हनुमान जी 

Photo Credit: Google

महाभारत काल की एक कथा के अनुसार जब पांडव अपना वनवास काट रहे थे तब द्रौपदी ने भीम से एक खास फूल की मांग की. ये फूल केवल गंधमादन पर्वत पर खिलता था. 

महाभारत काल 

Photo Credit: Google

द्रौपदी की इच्छा को पूरा करने के लिए भीम गंधमादन पर्वत की ओर चल दिए. भीम को रास्ते में एक बूढा वानर दिखा जिसकी पूंछ पूरे रास्ते में फैली हुई थी.  

द्रोपदी की इच्छा

Photo Credit: Google

भीम को अपनी ताकत का बहुत घमंड था. उन्होंने बूढ़े वानर से तेज आवाज में कहा कि अपनी पूंछ हटा लो. ये वानर कोई और नहीं बल्कि हनुमान जी थे.   

हनुमान जी ने तोड़ा था भीम का घमंड 

Photo Credit: Google

हनुमान जी समझ गए कि भीम को ताकत और बल का घमंड हो गया है. उन्होंने भीम से कहा कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, मुझसे अब इतनी लंबी पूंछ संभाली नहीं जाती. तुम ही इसे किनारे लगा दो.    

महाबली भीम को हुआ था ताकत का घमंड

Photo Credit: Google

भीम ने अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन हनुमान जी की पूंछ हिला भी नहीं सके. पूंछ हटाने के लिए जब भीम ने पूरा जोर लगाया तो लड़खड़ा कर गिर गए.   

हनुमान जी ने तोड़ा था भीम का घमंड 

Photo Credit: Google

इसके बाद भीम को अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने हाथ जोड़ कर क्षमा मांगी और पूछा कि आप कौन हैं? इसके बाद हनुमान जी ने भीम को दर्शन दिए और कहा कि बल का घमंड विनम्रता को समाप्त कर देता है.

भीम को हुआ था गलती का एहसास 

Photo Credit: Google

Turmeric Tilak On Forehead: माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से दूर होते हैं ये कष्ट

और ये भी पढ़ें