DDA Special Housing Scheme 2025: अब अपने घर का सपना होगा साकार। 25% डिस्काउंट पर वो भी DDA फ्लैट, पूरी स्कीम जानें यहां

DDA Special Housing Scheme 2025: दिल्ली में आश्रित लोगों के लिए अब सरकार ने फ्लैट निकालें है, यहां 25% डिस्काउंट पर आपको DDA फ्लैट मिल रहे हैं इसमें, पहले आओ-पहले पाओ, की नीति के तहत आप फ्लैट पा सकते हैं।

DDA Special Housing Scheme 2025: डीडीए पहली बार नहीं ब्लकि समय-समय पर जरूरतमंदो के लिए सस्ते फ्लैट निकालती रहती है, सरकार का उद्देश्य हर किसी आश्रित को घर देना है। जिसकी वजह से वो हर किसी के लिए ये स्कीम निकालती है, पर पहली कोशिश सरकार गरीब तबके के लिए करती है।

राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशल हाउसिंग स्कीम (DDA special housing scheme) को दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) यानी कि डीडीए ने मंजूरी दी है। इस योजना के माध्यम से कंसट्रक्शन और अन्य वर्करो को पीएम-विश्वकर्मा और साथ ही साथ पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों समेत ऑटो-टैक्सी चालक, महिलाएं और पूर्व सैनिक के लिए 25% छूट पर फ्लैट देने की घोषणा की है।

DDA Special Housing Scheme 2025: इतने है फ्लैट

110 फ्लैट (7 HIG, 58 MIG, और 45 LIG) फ्लैटों की इस स्कीम में वसंत कुंज, अशोक पहाड़ी, द्वारका, रोहिणी, और जहांगीरपुरी समेत नरेला, सिरासपुर और लोकनायकपुरम जैसे इलाकों के लिए निकाली है। डीडीए ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 के तहत इन फ्लैटों को निकाला है। इसमें, पहले आओ-पहले पाओ, की नीति के तहत आप फ्लैट पा सकते हैं।

इसकी अध्यक्षता लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने की। सोमवार को डीडीए ने एक बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस योजना के तहत नरेला के सेक्टर जी2 में लगभग 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और सिरासपुर और लोकनायकपुरम में अन्य फ्लैट्स पर भारी छूट दी जा रही है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण की योजनाओं की बात करें तो इसमें तीन आवासीय योजनाएं शुरू करने की मंजूरी दी है, इनमें नरेला में भवन निर्माण मजदूरों और पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए 25 प्रतिशत की छूट शामिल है। साथ ही साथ समाज के दूसरे कमजोर वर्गों के लिए सिरसपुर, नरेला और लोकनायकपुरम में भी यह छूट उपलब्ध कराई जाएगी।

डीडीए सस्ता घर प्राधिकरण ने आवास योजना 2024 (DDA Sasta Ghar Housing Scheme 2024 )और डीडीए मध्यम वर्गीय आवास योजना 2024 (DDA Madhyam Vargiya Housing Scheme 2024) के तहत कुछ विशेष श्रेणियों के लोगों के लिए फ्लैट पर 25 प्रतिशत छूट देने की मंजूरी दी है।

ये भी पढ़े- Saving Techniques to Children: बच्चों को सिखाएं करना सेविंग, ये छोटी आदत बदल देगी जिंदगी का स्टाइल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles