Pan Card of Children: PAN यानी कि Permanent Account Number, यह कार्ड एक ऐसा जरूरी कार्ड होता है जिसे भारत का आयकर विभाग जारी करता है। आधार कार्ड के अलावा ये भी एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र माना जाता है। इसे कई वित्तीय कामों जैसे बैंक खाता खोलने के लिए या करों का भुगतान करने के लिए या फिर किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस से ऋण प्राप्त करने के लिए यूज में लिया जाता है।
अब तक ये कार्ड बड़ो के लिए होता था पर अब नाबालिग (18 वर्ष से कम आयु वाले) भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, और इसका उद्देश्य शैक्षिक और वित्तीय कामों के पर्पस के लिए होता है।
प्रोसेस करने का तरीका
नाबालिग का PAN कार्ड के लिए आवेदन, उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक के द्वारा ही किया जाता है। यह प्रक्रिया कोई अलग नहीं होती है जबकि वयस्कों के जैसे ही फॉरमैलिटिज को पूरा करना होता है, लेकिन नाबालिग के पैनकार्ड में कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती है।
ऑनलाइन आवेदन का तरीका
- सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाकर टैप करें।
- फिर उसके बाद “New PAN – Indian Citizen (Form 49A)” के विकल्प को चुनें
- अब इसमें “Individual” को सलेक्ट कर लें।
- अब नाबालिग का नाम भरने के साथ माता-पिता की रिलेटेड जानकारी भरें
- फिर इसके बाद आप “Submit” पर टैप करें और आगे बढ़े
- अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के ऑप्शन पर चुनें और
- फिर शारीरिक PAN कार्ड की जरूरत पर क्लिक करके टैप करें
- नाबालिग और माता-पिता की जानकारी को फिल करें
- अब इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करें।
- इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब भुगतान के बाद एक पहचान संख्या दी जाएगी।
नाबालिग PAN कार्ड के लिए जरूरी कागजात
आयु प्रमाण
आधार कार्ड,
जन्म प्रमाणपत्र,
पासपोर्ट, या फिर
स्कूल की मार्कशीट.
पता के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, बिल
यहां है जरूरी
नाबालिग के लिए PAN कार्ड कई जगहों पर महत्वपूर्ण जरूरी होता है और ये माता-पिता को बच्चे के वित्तीय कामों को प्रभावशाली तरीके से प्रभाव में लाता है।