iPhone Expiry Date: आईफोन आज दुनियाभर में यूजर्स की पहली पसंद है। देश कोई भी यूजर आईफोन को हाथ में रखना अपना स्टैंडर्ड और पर्सैनेलिटी प्रेजेंटेशन का खास हिस्सा माना जाता है। और हो भी क्यों ना, फोन के बेहतरीन फीचर्स स्पेशली कैमरा ग्राहकों को काफी लुभाता है।
टाइट टू टाइम फोन में अपडेटेड वर्जन भी फोन को खास बनाता है। इंसान हो या सामान, हर चीज की एक एक्सपाइरी डेट होती है। यहां हम बात कर रहे हैं ऐप्पल के फोन के लिए और ये हम नहीं कंपनी का खुद का कहना है, आइए जान लेते हैं..
iPhone Expiry Date: इतने साल का है साथी
एप्पल के मुताबिक, iPhone 5 साल तक बिना परेशानी के चल सकता है। मतलब 5 साल यूज करने तक तो इस फोन में कोई ऐरर नहीं आएगी पर उसके बाद इसमें धीरे-धीरे कई परेशानियां जेनेरेट होनी शुरू हो जाती है।
मॉडल बंद होने के बाद भी
ऐप्पल कंपनी अपने यूजर्स को कंपनी के बंद हो जाने के बाद भी 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करती है। जो फोन में आऩे वाले एडवांस्ड फीचर्स से अपडेट कराती है। मतलब साफ है कि ऐसा नहीं है कि कंपनी उस विशेष हैंडसेट को बनाना बंद कर दें पर फिर भी उसके लिए एडवास्ड फीचर्स को अपडेट करती रहती है।
बैटरी लाइफ
iPhone की बैटरी कम से कम दो से तीन साल ज्यादा भी तक चल सकती है। पर इसके बाद आइफोन की बैटरी चलती रहती है तो आप अपनी किस्मत मानिए।
बैटरी लाइफ होती है कम
एप्पल के अनुसार, iPhone को 500 बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी लाइफ 80% तक हो सकती है। मतलब कि 500 बार के भीतर चार्ज करने में बैटरी का मामला ठीक-ठाक रहता है पर उसके बाद
दो बार चार्ज करने पर भी होती है कम
यानी आप एक दिन में दो बार iPhone चार्ज करते हैं, तो एक साल में इसकी बैटरी 80% रह जाएगी।
iPhone की लाइफ लाइन
ऐसे में आईफोन की लाइफ लाइन 4 से 6 साल की ही मानी जाती है। वहीं आपको 4-5 साल बाद मरम्मत करवाना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में सिर्फ आइफोन की एक पर्टीकुलर लाइफ होती है।
ये भी पढ़े- http://ChatGPT, AI Chatbots: चैटजीपीट और एआईचैटबोट्स पर ये बातें पूछने की ना करें गलती, पड़ जाओगे मुसीबत में