Happy Lohri 2025 Wishes In Hindi: लोहड़ी के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजने के लिए पेश हैं ये 11 शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Happy Lohri 2025 Wishes In Hindi: लोहड़ी का त्योहार आ गया है, आप इस दिन चुनिंदा संदेशों से दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Happy Lohri 2025 Wishes In Hindi: लोहड़ी पंजाबियों का एक खास त्योहार माना जाता है। यह एक ऐसा मेन त्यौहार है जिसे भारत के हर कोने में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। आज पूरे देश में लोहड़ी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Happy Lohri 2025 Wishes In Hindi: धूमधाम का है त्योहार 

इस शुभ अवसर पर सब घर पर खेत-खलिहानों में आग जलाते हैं और लोहड़ी की इस आग में पॉपकॉर्न, मूंगफली और रेवड़ी प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं और खूब नाच-गाने के साथ मजा करते हैं। ऐसे में आप भी इस लोहड़ी के शुभ मौके पर यहां से अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं..

हैप्पी लोहड़ी 2025 विशेष इन हिंदी (Lohri Wishes in Hindi)

1. फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत गाओ
हैप्पी लोहड़ी टू ऑल 2025

2. मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक जी तुहानूं लोहड़ी का पावन त्यौहार
लख-लख बधाईंया जी

3. सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
बेहतरीन शुभकामनाओं के साथ
Happy Lohri 2025

Best lohri 2025 wishes quotes in hindi

4. दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं!
त्वानु लख-लख बधाईंया

5. नेटवर्क से यह पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का सलाम भेजा है
लोहड़ी 2025 की शुभकामनाएं

6. दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
लख-लख बधाईंया त्वानु जी

Happy Lohri 2025 लोहड़ी कोट्स इन हिंदी (Lohri Quotes in Hindi)

7. पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार
लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्या,
अभी मुबारक हो आपको ये त्योहार
हैप्पी लोहड़ी जी

8. हवाओं के साथ अरमान भेजा है
सबसे पहले तुम्हे सलाम भेजा है,
इस त्योहार पर मिले अपनों का प्यार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी लोहड़ी 2025

9. तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डालें रंग
हो जायें सब संग-संग और उड़ायें पतंग
लोहड़ी का त्यौहार मुबारक हो

Lohri 2025 ki Hardik Shubhkamnaye

10. लोरी का प्रकाश
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो
हैप्पी-लोहड़ी 2025

11. न सोना चाहिए
ना चांदी चाहिए
लोहड़ी के त्यौहार में
हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए
हैप्पी लोहड़ी टू ऑल

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes: “खिचड़ी और तिल के लड्डू..जीवन में आएं खुशियां” अपनों को दें इन 15 शायरी, कोट्स, मैसेज से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़े- Lohri 2024: लोहड़ी के दिन बस कर लें ये काम, मिलेगा मनचाहा फल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles