Amazon Republic day 2025 Sale: छप्परफाड़ डिस्काउंट! 65% डिस्काउंट पर स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर समेत कई आइटम पर छूट ही छूट, जानें

Amazon Republic day 2025 Sale: अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 13 जनवरी से शुरू होगी। यहां स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर पर 65% तक की छूट मिल रही है।

Amazon Republic day 2025 Sale: 13 जनवरी से अमेजन रिपब्लिक डे सेल शुरू होने जा रही है। इस सेल में होम अप्लाईसेंस पर 50 प्रतिशत से लेकर 65 प्रतिशत तक की छूट का मौका मिल रहा है। अमेजन ग्रेट सेल में सैमसंग, सोनी, टीसीएल और शाओमी जैसे बढ़िया ब्रांड के टीवी अब कम दाम में मिल रहे हैं और कई फायदे जैसे नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा आप उठा सकते हैं।

Amazon Republic day 2025 Sale: बढ़िया ऑफर्स

Samsung Smart LED TV

सैमसंग का 43-इंच 4K टीवी ₹32,990 में मिल रहा है और इसमें 34% छूट है, साथ ही इसमें 4K पिक्चर क्वालिटी, UHD डिमिंग और 1 साल की पैनल वारंटी मिलती है।

Sony BRAVIA 2 Series

सोनी का 43-इंच 4K गूगल टीवी 33% छूट के साथ ₹39,990 में मिल जाएगा और इसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी मानी जाती है, इसके साथ ही HDR10 और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी हैं।

TCL QLED TV

टीसीएल का 55-इंच 4K टीवी 69% छूट के साथ ₹37,990 में मिल रहा है और साथ ही इसमें डॉल्बी विजन और स्लिम डिजाइन जैसे फीचर्स हैं और 2 साल की वारंटी भी है।

Xiaomi Smart TV

शाओमी का 43-इंच 4K टीवी ₹24,999 में मिल रहा है और इसमें 42% छूट है। इसके साथ ही यह डॉल्बी विजन, HDR10 और ब्लूटूथ 5.0 जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है।

रिव्यू जरूर देखें

ये सिर्फ जानकारी के लिए है और खरीदने से पहले रिव्यू पढ़ें और अपनी जरूरत के हिसाब से सही टीवी चुनें। अमेजन की सेल का पूरा फायदा जरूर उठाएं और मिल रही ऑफर का पूरा लाभ लें।

ग्रेट रिपब्लिक डे सेल- कम दाम में ईयरबड्स

इस सेल में आप प्रीमियम ईयरबड्स को डिस्काउंट के साथ कम दाम में खरीद सकते हैं और इसमें कई टॉप ब्रांड के ईयरबड्स शामिल हैं।

Fastrack Fpods FE10

इन ईयरबड्स की कीमत 2,995 रुपये है लेकिन आप इन्हें अमेजन से 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 899 रुपये में खरीद सकते हैं।

boAt Airdopes 300

इन ईयरबड्स के लिए आपको बस अपना बजट थोड़ा सा बढ़ाना होगा साथ ही इन ईयरबड्स की ओरिजनल कीमत 6,490 रुपये है लेकिन 83 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ये आपको 1,099 रुपये में मिल रहे हैं।

Boult K10

इन ईयरबड्स को आप 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Noise Buds N1

इन ईयरबड्स की ओरिजनल कीमत 3,499 रुपये है लेकिन आप इन ईयरबड्स को 71 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Google Pixel 9: गूगल पिक्सल 9 के आग दम भरते हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन, कम कीमत में धांसु फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles