Beware Of Transactions: भूलकर भी न करें 6 तरह के लेनदेन, वरना पड़ जाएंगे इनकम टैक्स के पंगे में

Beware Of Transactions: इनकम टैक्स वालों से बचना है तो कुछ ऐसे काम है जिनसे आप लोगों को बचना चाहिए, चलिए जानते हैं..

Beware Of Transactions: आप नौकरी करते हैं, या व्यापार करते है या फिर कोई भी धन्धा करते हैं। सबमें लेनदेन तो होता ही है। बिना लेन देन के लाइफ की रेल काफी आगे नहीं बढ़ती है। पर हमारी कुछ ट्रांसेक्शन्स ऐसी होती है, जिस पर सरकार के आयकर विभाग की नजर रहती है और उसके बाद आप उनके शक के दायरें में आ जाते हैं। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों के पास इतने अधिकार होते हैं कि आपको कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

पर जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप सबका भी यह फर्ज बनता है कि कुछ खास तरह की ट्रांसेक्शन्स से बचना चाहिए जिसकी वजह से आप इन आयकर विभाग वालों की नजर में ना आएं। वो क्या ट्रांसेक्शन्स है, किन लेनदेन से हमें बचना चाहिए, आइए आपको बता देते हैं..

Beware Of Transactions: इन लेन देने से हमेंशा बचें

1. एक साल में 2 लाख या उससे अधिक खर्च विदेश यात्रा पर करने पर इसकी जानकारी सीधे इनकम टैक्स विभाग तक पहुंच जाती है और ऐसे में आयकर विभाग वाले आपको इस पूछताछ के लिए बुला सकते हैं कि विदेश यात्रा पर खर्च का सोर्स क्या है और आप क्या करते हैं।

2. क्रेडिट कार्ड पर सालभर में 2 लाख से अधिक खर्च करने पर इनकम टैक्स विभाग की नज़र आपके खर्चों पर पड़ सकती है। इसलिए अगर आप कुछ भी लेन देन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर रहे हैं तो इसके लिए भी आपको सर्तक रहने की जरूरत है।

3. क्रेडिट कार्ड का बिल 1 लाख या उससे अधिक नकद में चुकाते हैं, तो यह ट्रांजैक्शन इनकम टैक्स विभाग के लिए संदिग्ध हो सकता है। इसलिए आप इस बात का खास ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड को बिल किश्तों में सेटल करें, एक साथ अमाउंट पे करने की गलती ना करें।

4. एक साल में 10 लाख या उससे अधिक का निवेश म्यूच्युअल फंड्स, शेयर या बांड्स में किया है, तो इसका डेटा इनकम टैक्स विभाग तक पहुंच सकता है। बेशक आपकी सेविंग्स सरकारी हो या प्राइवेट, आयकर विभाग वालों की इस पर पैनी नजर बनी रहती है। इसललिए 10 लाख से अधिक इन्वेस्टमेंट पर भी आयकर विभाग वालों का पूछना बन जाता है।

5. इसके अलावा आयकर विभाग आपकी अपनी संपत्ति का भी ब्योरा रखते हैं अगर आप 30 लाख या उससे अधिक की संपत्ति खरीदने की सूचना सीधे इनकम टैक्स विभाग तक पहुंच जाती है। इसलिए अगर आप पूछताछ के दायरे में आ भी जाते हैं तो इस के लिए अपने पास सही दस्तावेज जरूर रखें।

6. बैंक अकाउंट में 10 लाख या उससे अधिक कैश जमा करते हैं, तो यह बड़ी रकम इनकम टैक्स विभाग का ध्यान आकर्षित कर सकती है। इसलिए अपने बैंक अकाउंट का भी आप ध्यान रखें उसमें 10 लाख से अधिक की राशि को जमा ना करें। साथ ही व्यापार में एक दिन में 50,000 रुपये या उससे अधिक का कैश लेन-देन होता है, तो यह इनकम टैक्स विभाग द्वारा ट्रैक किया जा सकता है।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://India No. 1 Whisky In World: 17 देशों की जान, भारत की ये व्हिस्की है ब्रांड No. 1, जानें इसकी कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles