Nityohum Trust: समूचा बिहार भीषण शीतलहर की जद में है। कभी कोहरा तो कभी धूप मानो मौसम फिरकी ले रहा है। ऊपर से पहाड़ों से आने वाली ठंडी और बर्फीली हवा ने कहर ही मचा रखा है। ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत गरीब और लाचार लोग झेल रहे है। ऐसे निराश्रित और जरूरतमंदों के लिए नित्योहम ट्रस्ट उनके बीच एक आशा की किरण लेकर आया है।
नित्योहम ट्रस्ट की ओर से बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड में संचालित नि:शुल्क प्राथमिक स्कूल एवं स्किल ट्रेनिंग सेंटर में 3 दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
बच्चों को ट्रैक सूट, पाठ्य-सामग्री और फूड पेकेट्स बांटे
14-16 जनवरी से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों निराश्रित और जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़ों के साथ ट्रैक सूट बांटे गए। साथ ही इन बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और फूड पेकेट्स भी वितरित किए गए।
ग्रामीण बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
नित्योहम ट्रस्ट के इस अभियान में इलाके के ग्रामीण बच्चों के बीच भाषण, निबंध लेखन और खेलकूद प्रतियोगिया का आयोजन भी कराया गया। जिसके लिए बच्चों में ख़ास जोश और ज़ज़्बा भी देखने को मिला। खास बात ये भी रही कि इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के साथ सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया।
निराश्रित बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण
आयोजन के अंतिम दिन इलाके के निर्धन और निराश्रित बुजुर्गों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े के साथ कंबल उपलब्ध कराए गए। इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में मुफ्त में कंबल मिलने की खुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी। वो मन ही मन नित्योहम ट्रस्ट का आभार और धन्यवाद व्यक्त कर रहे थे।
नित्योहम ट्रस्ट चला रहा कई सेवा प्रकल्प
आपको बता दें कि नित्योहम ट्रस्ट निराश्रित बच्चों, बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के लिए देश भर में कई सेवा प्रकल्प चला रहा है। करीब 2 साल पहले सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के महुअवा गांव में निर्धन और निऱाश्रित बच्चों के लिए नि:शुल्क स्कूल के अलावा स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना इसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
नित्योहम ट्रस्ट के इस तीन दिवसीय सेवा अभियान में ट्रस्ट के स्थानीय स्वयंसेवकों के अलावा जगदर पंचायत के मुखिया दिनेश पूर्वे, शिक्षाविद् जयकिशोर यादव समेत वार्ड सदस्य राजनंदन राय और रामप्रीत बैठा समेत इलाके के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
यह भी देखें-
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।