Delhi Nursery Admission 2025-26 Merit List: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट हुई जारी, दाखिलें के लिए इन शर्तों को पूरा करना जरूरी

Delhi Nursery Admission 2025-26 Merit List: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन 2025-26 के लिए पहली लिस्ट को जारी कर दिया गया है और इसमें चयन प्रक्रिया में प्वाइंट सिस्टम का उपयोग किया गया है।

Delhi Nursery Admission 2025-26 First merit list: दिल्ली के नर्सरी एडमिशन 2025-26 के लिए पहली लिस्ट (Nursery Admission List) जारी कर दी गई है। भविष्य के लिए स्कूलों में नर्सरी स्कूलों में दाखिला के इस महत्वपूर्ण चरण के पूरा होने के बाद पेरेंट्स में काफी उत्साह का माहौल है। बता दें कि यह लिस्ट दिल्ली में 1741 प्राइवेट स्कूलों ने अपने नोटिस बोर्ड या आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

चयन प्रक्रिया प्रोसेस

शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार चयन प्रक्रिया में प्वाइंट सिस्टम में कई मापदंड रखे गए थे इनमें स्कूल से दूरी, अलुमनाई, सिबलिंग यानी भाई-बहन का एडमिशन, समेत आरक्षण को भी मद्देनजर रखा गया हैं। बता दें कि दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी को जारी कर दी जाएगी।

काउंसलिंग और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया

पहली लिस्ट आने के बाद सभी स्कूलों में काउंसलिंग और दस्तावेज़ों के सत्यापन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। अब सिलेक्टेड बच्चों के पेरेंट्स को स्कूल द्वारा निर्धारित समय में सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होगा। पेरेंट्स 18 जनवरी से 27 जनवरी तक जाकर इससे रिलेटेड सवाल भी पूछ सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी को जारी कर दी जाएगी।

इन डॉक्‍यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • बच्‍चे का आधार कार्ड
  • बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट
  • बच्‍चे का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • बच्‍चे के साथ पैरेंट्स का फैमिली फोटोग्राफ
  • पैरेंट या गार्जियन का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, पानी का बिल)

एडमिशन क्राइटेरिया फॉर 100 पॉइंट्स

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश पर सभी स्कूलों नें नर्सरी एडमिशन के लिए कुछ खास मानदंड़ों के पैमाने को तय किया था। इस साल नर्सरी एडमिशन के लिए जो भी एडमिशन क्राइटेरिया रहे हैं आप जाकर उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दें कि इस चयन प्रक्रिया में स्कूल की ओर सेसे हर बच्चे के लिए 100 पॉइंट्स रखे गए थे और इसी के तहत एडमिशन लिस्ट को तैयार किया गया है।

Also Read- English Speaking Tips: ना हिचकिचाना, ना शरमाना, अब इंग्लिश बोले फटाफट, यहां से लें ये Expert Tips और करें इनको फॉलो

 तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles