Taj Mahal: ताजमहल के ऊपर से क्यों नहीं गुजरता है हवाई जहाज? हैरान कर देंगे ये रहस्य

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 18/01/2025

Photo Credit: Google

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताज महल का निर्माण करवाया था, लेकिन आप अब तक सुनते आए होंगे कि शाहजहां ने इसे बनाने वाले मजदूरों के हाथ कटवा दिए थे। 

शाहजहां ने बनवाया था ताजमहल

Photo Credit: Google

ताजमहल को लेकर कई बातें हैं प्रचलित 

Photo Credit: Google

जी हां, बताया जाता है कि जिस आर्किटेक्ट ने ताज बनाया, उन्होंने ही आगे चलकर लाल किले की नींव भी रखी, जिनका नाम था उस्ताद अहमद लाहौरी।   

 क्या आप जानते है कि ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के हाथ कटवा देने वाली कहानी में थोड़ा घपला है? दरअसल, बताया जाता है कि उस्ताद अहमद लाहौरी, जो इस इमारत के बड़े आर्किटेक्ट थे, उन्होंने ही आगे चलकर लाल किले की नींव रखने का काम भी किया था। ऐसे में, दादी-नानी द्वारा सुनाई गई प्रचलित कहानी में थोड़ा झोल देखने को मिलता है।  

नहीं कटवाया गया था मजदूरों का हाथ 

Photo Credit: Google

ताज-सी इमारत पूरी दुनिया में नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने में करीब 20 साल लग गए थे.  

20 साल में बना था ताजमहल   

Photo Credit: Google

जाहिर है प्रदूषण का असर आज हर चीज पर नजर आता है, ऐसे में क्या आपको मालूम है कि ताज को स्पा भी दिया जाता है? जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने बड़े ताज को मुल्तानी मिट्टी स्पा दिया जाता है, जिससे यह दोबारा चमक उठता है। 

ताजमहल पर किया जाता है सपा 

Photo Credit: Google

हर साल यहां लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं, लेकिन भला कौन जानता है कि असल राज तो छिपा है दीवारों और मीनारों में। जी हां, ताज की चारों मीनारें  बाहर की तरफ झुकी हुई हैं, जिससे अगर किसी भूकंप (Earthquake) की वजह से ये गिरती भी हैं, तो ताज को कुछ नहीं होगा। 

ताजमहल पर नहीं होता भूकंप का असर 

Photo Credit: Google

क्या आपको मालूम है कि ताज रंग भी बदलता है? हां, बिल्कुल! सुबह-सुबह जहां ये ताज हल्के पिंक कलर का दिखता है, तो वहीं शाम को मिल्की व्हाइट और चांदनी रात में यह ब्राइट सिल्वर हो जाता है।   

कई बार बदलता है ताजमहल का रंग 

Photo Credit: Google

कहा जाता है कि शाहजहां का एक और सपना था। वे चाहते थे कि ऐसा ही एक ताज नदी के उस पार भी बने, जिसके लिए काले संगमरमर का इस्तेमाल किया जाए। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया, क्योंकि शाहजहां के बेटे औरंगजेब ने उन्हें आगरा के किले में कैद कर लिया।  

Photo Credit: Google

एक और ताजमहल बनाना चाहते थे शाहजहां 

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें