Mahakumbh 2025: 13 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हुई थी और हर रोज लाखों की संख्या में भक्त इस पावन स्थल पर पहुंच रहे हैं। 26 फरवरी तक महाकुंभ का मेला चलेगा। इसी बिच सोशल मीडिया पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीर वायरल हो रही है। अभी कुछ समय पहले ही विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने गए थे और उसके बाद वह राधा वल्लभ जी से भी मिलने गए थे।
महाकुंभ 2025 का बजट ( Mahakumbh 2025 )

महाकुंभ 2025 मेले का अनुमानित बजट लगभग 6382 करोड रुपए है। आपको बता दे की वायरल हो रहे तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI की मदद से बनाया गया है। AI ने फुटबॉलर मेसी को भी महाकुंभ में पहुंचा दिया है।

इसके साथ ही रोनाल्डो भी महाकुंभ में नजर आ रहे हैं। AI के द्वारा बनाई गई इस तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ मेले में 144 साल के बाद इतना बड़ा संजोग बना है और मेला खत्म होने तक 40 करोड़ तक श्रद्धालु मेले में आ सकते हैं।
पूरे दुनिया में दिख रहा है महाकुंभ का क्रेज

पूरे दुनिया में महाकुंभ मेले का क्रेज देखने को मिल रहा है। भारत ही नहीं विदेशों से भी लोग महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं। विदेशी लोग भी भक्ति में माहौल में डूबे हुए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं। आपको बता दे की AI की मदद से पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप की भी तस्वीर बनाई गई थी जो कि महाकुंभ मेले में पहुंचे हुए थे। सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा वायरल तस्वीरों को बेहद पसंद किया जा रहा है और इन तस्वीरों को देखकर लोग काफी खुश भी हो रहे हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।