Gardening Hacks: सर्दियों के मौसम में अक्सर गमले के पौधे में फूल नहीं खिलते है क्योंकि सर्दियों में फूलों का अधिक देखभाल करना जरूरी है। कई बार ऐसा होता है हम नर्सरी से महंगे फुल खरीद कर लाते हैं लेकिन इसका ठीक से देखरेख नहीं कर पाते हैं जिसके वजह से इसमें फूल नहीं आता। अगर आपके भी पौधों में फूल नहीं आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ घरेलू टिप्स को फॉलो करके पौधों को फूलों से लाद सकते हैं।
Gardening Hacks : इस तरह रखे गमले के फूलों का ख्याल
सही तापमान और मौसम का रखें ध्यान : अक्सर हम यही सुनते हैं कि सही तापमान और मौसम में ही पौधे होते हैं। कुछ पौधे ठंड के मौसम में उगते हैं वहीं कुछ गर्मी के मौसम में।इसलिए सही तापमान का ध्यान रखें।
पोटाश और राख का करें इस्तेमाल : फूलों के विकास के लिए पोटाश बहुत जरूरी होता है इसलिए एग्जाम में की मिट्टी में लकड़ी की राख मिलाए और साथ ही पोटाश पाउडर डालें।
कॉफी और चाय पाउडर: चाय पत्ती और कॉफी पाउडर मिट्टी में डालने से फूलों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि यह मिट्टी को अम्लीय बनता है जो गुलाब और गेंदा जैसे फूलों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
फूलों की कटाई छटाई करें : समय पर फूलों की कटाई छटाई करते रहे। ऐसा करने से फूल अधिक खेलने के चांस होते हैं और साथ ही साथ आपके फुल के फूल आएंगे ।
दाल के पानी का करें उपयोग : लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पौधों को स्वस्थ रखते हैं इसके साथ ही आप भीगी हुई मूंग या मसूर दाल का पानी फूलों की ग्रोथ के लिए डाल सकते हैं। 1 महीने में काम से कम दो बार लहसुन का पानी फूलों में जरूर डालें ऐसा करने से फूलों के पौधे लग जाएंगे।
अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। यह टिप्स फॉलो करने से आपके घर में भी एक छोटा सा गार्डन बन सकता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।