Mathura Vrindavan Holi : मथुरा वृंदावन की होली सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेहद फेमस है. होली में यहां पर देश-विदेश से लोग आते हैं और होली के एक हफ्ते पहले ही यहां पर रंग उत्सव शुरू हो जाता है. आप अगर मथुरा वृंदावन में होली का त्यौहार मनाने जाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
सही समय चुने ( Mathura Vrindavan Holi )
आप अगर मथुरा वृंदावन की होली देखना चाहते हैं तो आपको एक सही समय का चुनाव करना होगा. आप मथुरा वृंदावन रंगभरी एकादशी के दिन पहुंचे.
बुकिंग पर दे ध्यान
मथुरा वृंदावन में होली पर काफी ज्यादा भीड़ होती है. इसलिए जरूरी है कि आप होली के लिए पहले ही टिकट बुक कर ले और होटल की भी पहले ही बुकिंग कर ले.
कपड़ों पर दे ध्यान
होली के आसपास गर्मी का महीना शुरू हो जाता है इसके साथ ही मथुरा में भीड़ भी बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में आपको कपड़ों का सही चुनाव करना चाहिए ताकि आप भीड़ में भी कंफर्टेबल रहे.
मंदिरों में होती है काफी भीड़
बांके बिहारी मंदिर में काफी भीड़ होती है. इस दौरान लोग खूब गुलाल उड़ाते हैं ऐसे में भगवान का दर्शन करना कठिन हो जाएगा.
साथ में रखें खाने की आइटम्स
मथुरा वृंदावन में होली के दौरान काफी ज्यादा रेस्टोरेंट में भीड़ होती है इसलिए मैं जरूरी है कि आप अपने साथ खाने की कुछ चीज रख ले.
Also Read:Holi 2025 : 14 या 15 मार्च, कब है होली का त्यौहार ? नोट करें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त
एक्सपेंसिव चीजों का रखें ध्यान
अगर आपके पास कुछ एक्सपेंसिव चीज है तो आपका फर्ज बनता है कि उसका विशेष रूप से ध्यान रखें. इस दौरान एक्सपेंसिव चीज गुम हो सकती है इसलिए विशेष ध्यान रखना इसका जरूरी है. छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखने से आपका भी परेशान हो सकते हैं इसलिए जब भी आप मथुरा वृंदावन मेला घूमने के लिए जाएं तो सारी बातों का विशेष ख्याल रखें.छोटी-छोटी चीज आपकी परेशानियों को बढ़ा सकती है.